IND vs SA: शुभमन गिल पैर की चोट के बावजूद पहुंचे अहमदाबाद, 5वें T20I मैच से पहले स्टार को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट

IND vs SA: शुभमन गिल पैर की चोट के बावजूद पहुंचे अहमदाबाद, 5वें T20I मैच से पहले स्टार को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट
शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल को चौथे टी20 मैच से पहले चोट लगी थी.

नेट्स सेशन के दौरान गिल के पैर पर गेंद लगी थी.

SMAT 2025: इशान किशन के धमाल से झारखंड ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

16 दिसंबर को नेट्स के दौरान गिल के पैर पर गेंद लग गई थी. जिसके बाद उन्हें दर्द में देखा गया. गिल इससे पहले गर्दन की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अधिकांश समय बाहर रहे थे. गर्दन में चोट लगने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. उनकी गैरमौजूदगी में टेस्ट में ऋषभ पंत ने कप्तानी की थी. गिल गर्दन की चोट के कारण उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे.

तीन मैचों में केवल 32 रन

टी20 सीरीज के जरिए गिल की वापसी हुई, मगर अभी तक वह बल्ले से फ्लॉप रहे. तीन मैचों में वह केवल 32 रन ही बना सके. इस दौरान वह एक बार जीरो पर भी आउट हुए. ऐसे में भारतीय टी20 टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं.

भारतीय टीम टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज का पहला मैच भारत ने 101 रन से जीता था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 51 रन से दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी की. भारत ने धर्मशाला में तीसरा टी20 मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज में बढत हासिल की थी और अब भारतीय टीम की नजर अहमदाबाद में सीरीज पर कब्जा करने की है. शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाने वाला मुकाबला भारत का इस साल का आख‍िरी मैच होगा. इसके बाद 11 जनवरी से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी.