बड़ी खबर : शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट

बड़ी खबर : शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल (Photo: ITG)

Story Highlights:

Shubman Gill : शुभमन गिल हैं टी20 टीम इंडिया के उपकप्तान

Shubman Gill : शुभमन गिल की टी20 सीरीज में हो सकती है वापसी

Shubman Gill : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद शुभमन गिल वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे. लेकिन अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनकी वापसी का बड़ा संकेत मिला है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में जगह मिल सकती है. इसके चलते गिल का नाम टी20 टीम इंडिया में फिटनेस साबित करने के आधार पर शामिल किया जा सकता है.

शुभमन गिल का टेस्ट कब होगा?

शुभमन गिल पहले ही वनडे सीरीज से बाहर हो चुके थे. अब उन्हें स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, गिल के नाम के आगे "सब्जेक्ट टू फिटनेस" लिखा होगा. गिल ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बैटिंग अभ्यास शुरू कर दिया है. अब उनका रिटर्न टू प्ले टेस्ट 5 दिसंबर को होगा, और इसके बाद ही वह टीम इंडिया के लिए खेल सकेंगे.

शुभमन गिल को लेकर क्या है प्लान?

शुभमन गिल को अगले साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभिषेक शर्मा के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है. वह टी20 टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं. गिल अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के जरिए हर हाल में वापसी करना चाहेंगे, ताकि वह 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को साबित कर सकें.

तारीख   मैच  स्थान 
9 दिसंबर 2025 पहला T20I कटक
11 दिसंबर 2025 दूसरा T20I मोहाली
14 दिसंबर 2025 तीसरा T20I धर्मशाला
17 दिसंबर 2025 चौथा T20I लखनऊ
19 दिसंबर 2025 पांचवां T20I अहमदाबाद

ये भी पढ़ें :-