IND vs SA: 'मैं जीत दिलाने वाला व्यक्ति हूं', टीम इंडिया को फिरकी पर नचाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा

IND vs SA: 'मैं जीत दिलाने वाला व्यक्ति हूं', टीम इंडिया को फिरकी पर नचाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा
simon harmer

Story Highlights:

साइमन हार्मर 10 साल पहले 2015 में भी भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेले थे.

साउथ अफ्रीका ने भारत को कोलकाता टेस्ट में 30 रन से मात दी.

साइमन हार्मर की स्पिन बॉलिंग के दम पर साउथ अफ्रीका ने भारत को कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हरा दिया. टेम्बा बवुमा की कप्तानी वाली टीम ने 15 साल बाद भारतीय धरती पर टेस्ट जीता. 36 साल के साइमन हार्मर ने मुकाबले में आठ विकेट लिए और भारत को तीसरे दिन 124 रन का टारगेट हासिल नहीं करने दिया. इस नतीजे के बाद जब उनसे इस मैच में आकंड़ों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कमाल का जवाब दिया. हार्मर ने कहा कि वह आंकड़े देखने वाले नहीं बल्कि जीत दिलाने वाले खिलाड़ी हैं.

हार्मर का यह 2015 के बाद भारत में पहला टेस्ट था. पिछली बार जब वह भारत में खेलने आए थे तब उन्हें कमजोर प्रदर्शन के बाद टीम से निकाल दिया गया था. फिर वे सात साल तक वापस नहीं आ पाए थे. अब 2025 में हार्मर की बॉलिंग पूरी तरह से बदली हुई है. उन्होंने कोलकाता में जीत के बाद कहा, 'मैं आंकड़ों का बंदा नहीं हूं. मैं जिताने वाला व्यक्ति हूं. मैं इस जीत से खुश हूं. अभी सीरीज में एक मैच बचा है इसलिए हम इसका आनंद लेंगे. मुझे पता था कि अच्छी बॉलिंग करनी होगी.' 

हार्मर ने भारत की दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए. उन्होंने कहा कि आखिर में वह भ्रम में थे. उन्हें पता नहीं था कि शुभमन बल्लेबाजी नहीं करेंगे. लेकिन निजी कामयाबी जीत के आगे कुछ नहीं होती. चार विकेट लेने की भी काफी खुशी है और जीत भी मिली.

साइमन हार्मर ने बॉलिंग पर क्या कहा

 

हार्मर ने कहा कि तीसरे दिन के खेल में बॉलिंग करना आसान नहीं था. पिच थोड़ी सपाट हो गई थी. उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि जैसे गेंद पुरानी हो गई तो पिच सपाट थी. यह ज्यादा उछल नहीं थी. मैंने खुद को थोड़ा कोसा. मैं पहले भी यहां खेल चुका हूं और तब बहुत बुरा समय था. इसलिए फिर से आकर खेलना और लड़ते हुए जीत हासिल करना हमारे विश्वास को दिखाता है. हमें पता था कि एक पार्टनरशिप होने से हम मैच में वापस आ जाएंगे.'