IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे-टी20 स्क्वॉड का किया ऐलान, 17 महीने बाद इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, जानिए किस-किसका हुआ सेलेक्शन

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे-टी20 स्क्वॉड का किया ऐलान, 17 महीने बाद इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, जानिए किस-किसका हुआ सेलेक्शन
वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीक टीम की घोषणा हो गई है. (File Photo: Getty)

Story Highlights:

टेम्बा बवुमा वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करेंगे.

एडन मार्करम टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान संभालेंगे.

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. टेम्बा बवुमा की कप्तानी में तीन वनडे सीरीज के लिए टीम चुनी गई है तो एडन मार्करम के नेतृ्त्व में टी20 स्क्वॉड की घोषणा हुई. तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दोनों सीरीज से बाहर हैं. वे पसली में चोट की वजह से टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल सके थे.

Aus vs ENG: इंग्लैंड एशेज में साथ लेकर गया शेफ, क्या खाते हैं इंग्लिश खिलाड़ी

बवुमा की वनडे में वापसी, मिलर 8 महीने बाद लौटे

 

बवुमा की साउथ अफ्रीका वनडे टीम में वापसी हुई है. वे चोट की वजह से पाकिस्तान दौरे पर इस फॉर्मेट की सीरीज में नहीं खेल पाए थे. युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को बाहर कर दिया गया है. पाकिस्तान दौरे से वनडे में डेब्यू करने वाले रुबिन हरमन को बरकरार रखा गया है.  टी20 टीम में डेविड मिलर की भी वापसी हुई है. वे मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से साउथ अफ्रीका के लिए पहली बार खेलेंगे. इस फॉर्मेट में क्विंटन डिकॉक के आने से रयान रिकल्टन को बाहर जाना पड़ा है. रीजा हेंड्रिक्स भी वापस आए हैं और इससे युवा बल्लेबाज लुहान ड्रे प्रीटोरियस को बाहर कर दिया गया. 

साउथ अफ्रीका वनडे स्क्वॉड

 

टेम्बा बवुमा (कप्तान), एडन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकल्टन, रुबिन हरमन, क्विंटन डिकॉक, मैथ्यू ब्रित्जके, टॉनी डीजॉर्जी, ऑटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, प्रेनेलन सुब्रायन.