IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका के गेंदबजी कोच पीट बोथा ने टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गेंद घूमी तो फिर साइमन हार्मर सबसे घातक साबित होने वाले हैं.
साइमन हार्मर के कंधे में कोई दिक्कत नहीं है और वह पूरी तरह से फिट है. अगर कोकाता की तरह गेंद जल्दी टर्न होने लगी तो फिर भारतीय बैटिंग में इतने सारे लेफ्ट हैंडर होने के चलते वो सबसे घातक साबित होने वाले हैं. अभी मैच शुरू होने में समय है तो ये देखना होगा कि पिच से घास काटेंगे या नहीं. इससे जाहिर तौरपर फर्क पड़ेगा.
साइमन हार्मर ने कोलकाता में कैसे दिलाई जीत ?
साउथ अफ्रीका की टीम ने कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया को टर्निंग ट्रैक पर 124 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन साइमन हार्मर ने चार और केशव महाराज ने दो विकेट लेकर भारत को 93 रन पर ही ढेर कर दिया. इसके चलते भारत अपने ही बुने स्पिन के जाल में फंस गया और उसे 30 रन से हार मिली. अब साउथ अफ्रीकी टीम गुवाहाटी टेस्ट मैच को ड्रॉ कराती है या फिर जीत लेती है तो वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लेगी.
एक हजार से अधिक विकेट चटका चुके हैं साइमन हार्मर
36 साल के हो चुके साइमन हार्मर ने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन वो लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रह सके. साइमन हार्मर अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ 13 टेस्ट मैचों में 60 विकेट ले चुके हैं, जबकि ओवरऑल 235 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 1008 विकेट दर्ज हैं.

