'ईगो को ड्रेसिंग रूम में छोड़कर आओ', टीम इंडिया को सुनील गावस्कर ने लताड़ा, कहा - हार के बाद आप...

'ईगो को ड्रेसिंग रूम में छोड़कर आओ', टीम इंडिया को सुनील गावस्कर ने लताड़ा, कहा - हार के बाद आप...
टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होगा दूसरा टेस्ट

IND vs SA : सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को सुनाया

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में हार के बाद सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को बुरी तरह लताड़ा. गावस्कर ने स्पोर्ट्सस्टार के कॉलम में बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतने व्यस्त हैं कि उनको घरेलू पिचों पर अभ्यास की आदत ही नहीं रह गई है.

साउथ अफ्रीका से हार के बाद उम्मीद करता हूं कि जिम्मेदार खिलाड़ियों की आंख खुलेगी. वो सभी डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाने वाले खिलाड़ियों की तरह नजर दौड़ाएंगे. जो इन सभी पिचों पर खेलने में माहिर हैं और उनको पता है कि जब गेंद घूमती है और नीचे रह जाती है तो कैसे खेलना है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इतने व्यस्त हैं कि खुद की घरेलू पिच पर खेलना भूल गए हैं.

सुनील गावस्कर ने आगे टीम इंडिया को लेकर लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में धैर्य ही बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी है. आपको अपना ईगो ड्रेसिंग रूम में छोड़कर मैदान में आना होता है. बॉस कौन है सिर्फ ये दिखाने के लिए गेंद को मैदान के बाहर मारने की जरूरत नहीं है. बॉस वही होता है जो विनम्र रहता है. अगर गेंदबाज आपको बीट करता है तो तब तक इंतजार करना चाहिए. जब तक कोई लूज गेंद ना आए.

सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के मैदान में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 से हराया. इसके बाद अब टीम इंडिया दूसरा मुकाबला 22 नवंबर को गुवाहाटी के मैदान में खेलगी. जिसमें गौतम गंभीर और शुभमन गिल वाली टेस्ट टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज को हर हाल में बचाने उतरेगी.

ये भी पढ़ें :-