U19 World Cup 2026 के शेड्यूल का ऐलान, भारत के ग्रुप से पाकिस्तान गायब, जानें टीम इंडिया के मैच की डिटेल्स

U19 World Cup 2026 के शेड्यूल का ऐलान, भारत के ग्रुप से पाकिस्तान गायब, जानें टीम इंडिया के मैच की डिटेल्स
अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

Story Highlights:

अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान

भारत-पाकिस्तान को एक ग्रुप में नहीं रखा गया

U19 World Cup 2026 : आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप के 16वें एडीशन का आगाज 15 जनवरी से होगा और छह फरवरी को इसका फाइनल खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी और पाकिस्तान को लेकिन भारत के साथ ग्रुप में नहीं रखा गया है. जिसे ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच फैंस को महामुकाबला देखने को नहीं मिलेगा.

भारत को किस ग्रुप में रखा गया है ?

अंडर-19 वर्ल्ड कप में पांच बार खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को ग्रुप ए में साल 2020 की वर्ल्ड कप विजेता बांग्लादेश, इसके अलावा न्यूजीलैंड और यूएसए के साथ रखा गया है.

पाकिस्तान किस ग्रुप में हैं ?

ग्रुप-ए के अलावा ग्रुप-बी में जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को रखा गया है. ग्रुप-सी में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान और श्रीलंका को रखा गया है. जबकि चौथे ग्रुप डी में तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका को रखा गया है.

कैसा होगा फॉर्मेट ?

वर्ल्ड कप के हर एक ग्रुप से टॉप पर रहने वाली तीन-तीन टीमें अगले सुपर सिक्स में जगह बनायेंगी. जिसमें छह-छह टीमों के दो ग्रुप होंगे. इन दोनों ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और उसके बाद फाइनल खेल जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद शमी से लेकर अजिंक्य रहाणे तक, रणजी में कौन छाया और किसकी नैया डूबी

Ashes: मैक्ग्रा पर गिरी गाज, दिग्गज को इस वजह से कमेंट्री पैनल से किया गया बाहर