स्पिन के खिलाफ भारतीय बैटर्स की खुली पोल तो हेड कोच गौतम गंभीर ने किया बचाव, कहा- स्किल से ज्यादा जरूरी...

स्पिन के खिलाफ भारतीय बैटर्स की खुली पोल तो हेड कोच गौतम गंभीर ने किया बचाव, कहा- स्किल से ज्यादा जरूरी...
शुभमन गिल और गौतम गंभीर

Story Highlights:

गौतम गंभीर ने हार के बाद बैटर्स का बचाव किया

गंभीर ने कहा कि स्किल से ज्यादा बैटर्स दबाव नहीं झेल पाए

भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका ने 30 रन से हरा दिया. इसके बावजूद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इन बैटर्स का सपोर्ट करना जारी रखा है. साउथ अफ्रीका की टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गौतम गंभीर से बैटर्स के फेल होने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बैटर्स का ही सपोर्ट किया और कहा कि यहां बैटर्स के भीतर स्किल की कमी नहीं दिखी बल्कि वो सही ढंग से दबाव नहीं झेल पाए.

गंभीर ने आगे कहा कि, जब हम इस तरह की विकेट तैयार करते हैं और भारतीय कंडीशन में खेलते हुए चौथी पारी में चेज करते हैं तो हमें साथ में आना होता है. बल्लेबाजों में स्किल्स है, इसलिए सब यहां पर हैं. सभी ने डोमेस्टिक में अच्छा किया है, तभी वो यहां खेल रहे हैं. लेकिन अगर हम सब मिलकर दबाव को अच्छे से झेलें तो मुझे लगता है कि सबकुछ सही हो जाएगा. यहां हर एक खिलाड़ी को मेहनत करनी होगी.

अक्षर पटेल का किया बचाव

गौतम गंभीर ने यहां अक्षर पटेल की बैटिंग का भी बचाव किया. अक्षर अंत में अटैक करने लगे थे लेकिन केशव महाराज ने उन्हें आउट कर दिया. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा कि, मैं यहां किसी एक खिलाड़ी को लेकर बात नहीं करूंगा. अक्षर ने अपना बेस्ट दिया. उनके पास वही ऑप्शन था कि वो लेफ्ट आर्म स्पिनर को अटैक करें. बात 30 रन बनाने की थी. वहां कोई भी बैटर जाकर ब्लॉक नहीं करता क्योंकि अगर आप 30 रन नहीं बनाते तो टेस्ट मैच नहीं जीतते. ऐसे में अक्षर ने उस समय क्रीज पर रहते हुए जो किया वो सही था.

खिलाड़ी का कद नहीं बल्कि...टेंबा बवुमा की 55 रन की पारी पर दिग्गज का बयान