बड़ी खबर : टीम इंडिया को टी20 सीरीज से पहले मिली सजा, दूसरे वनडे में कर बैठी ये ब्लंडर, जानें पूरा मामला

बड़ी खबर : टीम इंडिया को टी20 सीरीज से पहले मिली सजा, दूसरे वनडे में कर बैठी ये ब्लंडर, जानें पूरा मामला
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल

Story Highlights:

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की

टीम इंडिया से दूसरे वनडे में हुई बड़ी गलती

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है. टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की. लेकिन अब पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया पर फाइन लगाया गया, क्योंकि दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिलाड़ी तय समय सीमा के भीतर पूरे ओवर समाप्त नहीं कर सके थे. इसके चलते स्लो ओवर रेट के तहत भारत पर जुर्माना लगाया गया है.

10 प्रतिशत क्यों लगा फाइन ?

आर्टिकल 2.22 के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार, तय समय सीमा के बाद प्रत्येक ओवर पर पांच प्रतिशत फाइन लगता है. भारत दो ओवर पीछे था, इसलिए उस पर 10 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगाया गया. कप्तान राहुल ने इस अपराध को स्वीकार किया है.

अब टी20 सीरीज जीत की तैयारी

साउथ अफ्रीका के भारत दौरे पर ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें :-