बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर्स में से एक शाकिब अल हसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने से पहले अपनी मन की अधूरी इच्छा जाहिर की है. शाकिब बांग्लादेश के लिए टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह किसी भी फॉर्मेट में एक मैच या सीरीज अपने घर बांग्लादेश में खेलकर विदाई लेना चाहते हैं. शाकिब फिलहाल कई लीग्स में खेल रहे हैं, लेकिन उनका सपना है कि अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वह अपने ही देश में खेलें.
शाकिब ने ‘बियर्ड बिफोर विकेट’ पॉडकास्ट पर कहा,
मुझे बांग्लादेश लौटने की उम्मीद है और इसी वजह से मैं अभी भी क्रिकेट खेल रहा हूं. यही एकमात्र कारण है कि मैं प्रोफेशनल क्रिकेट जारी रखे हूं. मैं बहुत अच्छी शेप में हूं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता हूं. मैंने अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी भी फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है. मेरा प्लान है कि बांग्लादेश वापस जाकर अपने लोगों के बीच किसी भी फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट या टी20) की एक सीरीज़ खेलकर संन्यास लूं. मेरे हिसाब से फैंस का शुक्रिया अदा करने का यह सबसे सही तरीका होगा.
शाकिब अल हसन बांग्लादेश में गिरफ्तार हो सकते हैं?
शाकिब अल हसन बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार में सांसद थे. लेकिन जब बांग्लादेश में उनकी सरकार गिराई गई, तो शाकिब के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हुए. इसी वजह से उनके देश लौटते ही गिरफ्तार होने की संभावना बताई जा रही है. वर्तमान समय में शाकिब अपने देश से दूर अमेरिका में रह रहे हैं.
18 साल में शाकिब ने बांग्लादेश के लिए कितने टेस्ट खेले?
38 साल के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की बात करें तो वह बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट मैचों में 4609 रन बना चुके हैं तो उनके नाम 246 विकेट, 247 वनडे में 7570 रन तो 317 विकेट और 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2551 रन और 149 विकेट दर्ज हैं. शाकिब ने बांग्लादेश के लिए साल 2006 में डेब्यू किया था और साल 2024 में बांग्लादेश के लिए पिछला मुकाबला खेला था.

