Ashes : इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार से तमतमा उठे माइकल वॉन, कहा - नहीं सुधरे तो 0-5 से...

Ashes : इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार से तमतमा उठे माइकल वॉन, कहा - नहीं सुधरे तो 0-5 से...
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

Story Highlights:

Ashes : एशेज में इंग्लैंड 0-2 से पीछे

Ashes: माइकल वॉन बोले -“हाल नहीं सुधरा तो 0-5 से हारेगा इंग्लैंड”

Ashes: एशेज सीरीज़ में इंग्लैंड की टीम का बुरा हाल है. गेंदबाज़ी हो या बल्लेबाज़ी, इंग्लैंड की टीम हर एरिया में अभी तक ऑस्ट्रेलिया के सामने टिक नहीं सकी है. इसी वजह से इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के शुरुआती दो टेस्ट में हार झेलनी पड़ी. लगातार दूसरी हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भड़क उठे और उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा, तो मुझे लगता है कि 0-5 से क्लीन स्वीप हो जाएगा.

मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि अगर इंग्लैंड की टीम अब भी अलर्ट नहीं हुई, तो वह सीरीज़ 0-5 से भी हार सकती है. इंग्लैंड को अभी तक देखकर ऐसा नहीं लगा कि वे मैच जीत सकते हैं. उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं और यह चीज़ मुमकिन भी है, लेकिन अगर उन्होंने जल्दी सुधार नहीं किया तो हालत और भी खराब होती जाएगी.

एशेज सीरीज़ का कब होगा तीसरा टेस्ट ?

एशेज सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जाना है. यानि दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच काफ़ी समय का गैप है, जिसमें इंग्लैंड हर पहलू पर तैयारी करके मैदान में वापसी कर सकती है. आने वाले टेस्ट मैचों को लेकर माइकल वॉन ने कहा,

इंग्लैंड को एडिलेड में होने वाले टेस्ट मैच में कुछ बदलाव करने होंगे. उन्हें ओली पोप की जगह के बारे में सोचना होगा. क्या आप जैकब बेथेल को खिलाएंगे? क्या स्टोक्स तीसरे नंबर पर और जैक्स छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं? मुझे लगता है कि जब आप सीरीज़ में 0-2 से पीछे हों तो बेथेल को टीम में शामिल करना एक जोखिम भरा फैसला होगा. उनके नाम फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में एक भी शतक नहीं है. कमिंस के वापस आने से ऑस्ट्रेलिया और मजबूत होगी. फिर भी, आपको बेथेल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी.

ये भी पढ़ें :- 

'IPL की इज्जत नहीं करते हो तो नीलामी में मत आओ', गावस्कर ने बोला हमला

IPL के अनकैप्ड खिलाड़ी ने रचा इतिहास, सिर्फ 9 रन देकर 6 बैटर्स को किया आउट