IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला के मैदान में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को मौका मिलेगा या फिर शुभमन गिल पर ही टीम इंडिया भरोसा जताए रखेगी, यह देखना दिलचस्प होगा. आइए जानते हैं कि दूसरे मैच में हार के बाद अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में क्या बड़ा बदलाव हो सकता है.
शुभमन गिल क्यों हो सकते हैं बाहर ?
टीम इंडिया के लिए पिछले 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाने वाले शुभमन गिल अब बाहर बैठ सकते हैं. गिल भले ही टी20 टीम इंडिया के उपकप्तान हैं, लेकिन इससे पहले भी उपकप्तानों को बाहर बैठाया जा चुका है. गिल ने पिछले 14 मैचों में 26.3 की औसत से सिर्फ 263 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें बाहर कर संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है.
कैसा होगा मिडिल ऑर्डर ?
वहीं गिल के अलावा दूसरे ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा फॉर्म में चल रहे हैं और उनके खेलने की पूरी संभावना है. नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव, मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा भी खेलते नजर आ सकते हैं.
कितने होंगे ऑलराउंडर्स ?
ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती संभालते नजर आएंगे. कुलदीप यादव धर्मशाला टी20 में एक बार फिर बाहर बैठ सकते हैं.

