बड़ी खबर : वनडे टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान जानें शुभमन गिल की जगह किसे मिला मौका ?

बड़ी खबर : वनडे टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान जानें शुभमन गिल की जगह किसे मिला मौका ?
शुभमन गिल का वनडे सीरीज में भाग लेना बेहद मुश्किल. (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

IND vs SA : शुभमन गिल वनडे सीरीज से बाहर

IND vs SA : वनडे टीम इंडिया का हुआ ऐलान

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. शुभमन गिल को जहां वनडे टीम इंडिया से बाहर रखा गया है. वहीं उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की दो साल बाद वनडे टीम इंडिया में वापसी हुई है. जबकि श्रेयस अय्यर की जगह तिलक वर्मा को मौका दिया गया है. तिलक ने भी वनडे टीम इंडिया में वापसी की है. इसके अलावा अक्षर पटेल और सिराज को बाहर किया गया है. जबकि जडेजा अब वनडे टीम इंडिया में आ गए हैं. 

ऋतुराज गायकवाड़ की दो साल बाद वापसी

ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिये पिछला वनडे मुकाबला साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था. इसके दो साल बाद उनकी वनडे टीम में वापसी हुई है. गायकवाड़ भारत के लिए अभी तक छह वनडे मैचों में 115 रन ही बना सके हैं. 

टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड :- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

भारत vs साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल

वनडे जगह तारीख
पहला रांची 30 नवंबर
दूसरे रायपुर 3 दिसंबर
तीसरे विशाखापटनम 6 दिसंबर

ये भी पढ़ें :-