IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज और फिर अंत में पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. अब वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कब होगा, इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई और स्पोर्ट्स तक को ये भी जानकारी मिली कि गर्दन में इंजरी के चलते गिल वनडे सीरीज से भी बाहर रहने वाले हैं.
उपकप्तान श्रेयस अय्यर कहां हैं ?
आधिकारिक तौरपर वनडे टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इंजर्ड होने के चलते वह भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं. जिसके चलते पंत और राहुल में कोई एक कप्तान बनेगा.
शुभमन गिल क्या टी20 खेलेंगे ?
शुभमन गिल की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में गर्दन में अकड़न होने के चलते शुभमन गिल बाहर चल रहे हैं. गुवाहाटी टेस्ट से भी गिल बाहर हैं तो उनकी जगह ऋषभ पंत टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं. अब बोर्ड एहतियात के तौरपर गिल को वनडे सीरीज से बाहर रखना चाहता है. जबकि टी20 सीरीज में गिल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.
ऋषभ पंत कबसे नहीं खेले वनडे ?
ऋषभ पंत भारत के लिए अभी सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे हैं. जबकि इंग्लैंड में चोटिल होने के चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं थे. इससे पहले पंत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली वनडे टीम में थे और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज से उनकी वापसी हो सकती है.
शुभमन गिल की जगह नंबर 4 पर कौन करेगा बल्लेबाजी? असिस्टेंट कोच ने दिया ये जवाब
साउथ अफ्रीका को झटका, खूंखार गेंदबाज गुवाहाटी टेस्ट से बाहर, कप्तान ने लगाई मुहर

