शुभमन गिल की जगह नंबर 4 पर कौन करेगा बल्लेबाजी? असिस्टेंट कोच ने कहा - हमारे ऑर्डर में...

शुभमन गिल की जगह नंबर 4 पर कौन करेगा बल्लेबाजी? असिस्टेंट कोच ने कहा - हमारे ऑर्डर में...
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे

Story Highlights:

IND vs SA : शुभमन गिल की जगह कौन करेगा बल्लेबाजी

IND vs SA : रयान टेन डसखाटे ने बताया प्लान

गुवाहाटी के मैदान में टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने छह विकेट पर 247 रन बनाए. जिसके बाद टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच से सवाल किया गया कि शुभमन गिल के बाहर होने पर जब भारत की बैटिंग आएगी तो कौन नंबर चार पर खेलेगा. इसका जवाब देते हुए रयान टेन डसखाटे ने कहा कि जो खिलाड़ी खेलेगा, उसको बताया दिया गया है.

हमें पूरी तरह से पता है कि नंबर 4 पर कौन बैटिंग करेगा. प्लेयर को भी बता दिया गया है. हम उन प्लेयर्स के बारे में बात कर रहे हैं जो फ्लेक्सिबल हैं और किसी भी पोज़िशन पर बैटिंग कर सकते हैं. बैटिंग ऑर्डर में निश्चित रूप से बदलाव होगा.

शुभमन गिल को क्या इंजरी हुई थी ?

टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की बात करें तो कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान उनको इंजरी हो गई थी. गिल जब पहली पारी में बैटिंग करने आए तो स्वीप शॉट खेलते समय उनकी गर्दन अकड़ गई थी. इसके चलते गिल को अस्पताल भी जाना पड़ा और वह गुवाहाटी टेस्ट मैच से बाहर हैं. गिल की जगह ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.

कुलदीप यादव ने गुवाहाटी में पहले दिन कितने विकेट झटके ?

गुवाहाटी टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन पिच से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मदद मिली. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 49 रन ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाए तो बाकि बल्लेबाजों को भी सधी शुरुआत मिली. जिससे साउथ अफ्रीका ने 81.5 ओवर के खेल में छह विकेट पर 247 रन बनाए और भारत के लिए तीन विकेट कुलदीप यादव ने झटके, जबकि एक-एक विकेट बुमराह, सिराज और जडेजा के नाम रहा.

ये भी पढ़ें :-