टीम इंडिया अपने घर में क्यों 'रैंक टर्नर' पिच पर खेलती है टेस्ट? असिस्टेंट कोच ने बताया सच

टीम इंडिया अपने घर में क्यों 'रैंक टर्नर' पिच पर खेलती है टेस्ट? असिस्टेंट कोच ने बताया सच
टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs SA : गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने बनाए 247 रन

IND vs SA : टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने झटके तीन विकेट

IND vs SA : टीम इंडिया अपने घर में इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच खेल रही है. इसके पहले कोलकाता टेस्ट में अधिक रैंक टर्नर वाली पिच पर भारत को हार मिली थी. जिसके बाद कोलकाता की पिच को लेकर हंगामा मचा तो अब भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने बताया कि टीम इंडिया क्यों अपने घर में अधिक रैंक टर्नर वाली पिच पर खेल रही है. उनका मानना है कि भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनानी है तो घरेलू सीरीज में जीत काफी अहम होने वाली है.

डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अगर जगह बनानी है तो आपको अपने घर में ज्यादा से ज्यादा जीत प्रतिशत हासिल करना होगा. विदेशी दौरे पर आपको 50 प्रतिशत जीत पाने में थोड़ी मुश्किल होती है. इसलिए आपको घर में अधिक से अधिक मैच जीतने होंगे. क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने के लिए 60 जीत प्रतिशत चाहिए होता है. इस तरह के टेम्पलेट और विकेट के मामले में आपको अब ड्रॉ से डर लगता है.

रयान टेन डसखाटे ने भारतीय पिचों और टेम्पलेट को लेकर आगे कहा,

पिच के मामले में अब हमें सही बैलेंस लाना होगा. जिससे हमें एक अलग टेम्पलेट भी खोलना होगा. पांच से छह साल पुराना टेम्पलेट काम नहीं आएगा. हमारे पास इधर-उधर खेलने का समय नहीं है.

Ashes : पैट कमिंस गाबा में होने वाला दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? खुद किया खुलासा

पर्थ टेस्ट दो दिन में हारी इंग्लैंड तो भड़के माइकल वॉन, कहा - बिना दिमाग के आप...