AUS vs ENG : पर्थ टेस्ट दो दिन में हारी इंग्लैंड तो भड़के माइकल वॉन, कहा - बिना दिमाग के आप...

AUS vs ENG : पर्थ टेस्ट दो दिन में हारी इंग्लैंड तो भड़के माइकल वॉन, कहा - बिना दिमाग के आप...
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

Story Highlights:

AUS vs ENG : पर्थ टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मिली हार

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन में जीत टेस्ट मैच

AUS vs ENG : पर्थ में होने वाले एशेज टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो दिन में अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की टीम पहले दिन मजबूत पोजिशन में नजर आ रही थी लेकिन जब दूसरे दिन उसे हार मिली तो पूर्व कप्तान माइकल वॉन भड़क उठे. वॉन का मानना है कि अगर आप दिमाग का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो फिर आप विरोधी को कड़ी टक्कर नहीं दे सकेंगे.

माइकल वॉन ने क्या कहा ?

वॉन ने इंग्लैंड की हार के बाद कायो स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

इंग्लैंड को इससे बहुत अधिक नुकसान हुआ होगा. इससे उनकी टीम को काफी क्षति हुई होगी. पहले दिन ऐसा लगा कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइनअप में दरार डाल दी है. लेकिन बेन स्टोक्स को समझ नहीं आ रहा कि क्या हो गया है. हम चार से साढ़े चार घंटे के खेल को देखें तो उनकी टीम डोमीनेंट पजीशन से हार गई. इंग्लैंड के पास लड़ने की काबिलियत है लेकिन ये बिना दिमाग के संभव नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत

पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो दूसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 164 पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने पहली पारी में सात तो दूसरी पारी में तीन विकेट सहित कुल 10 विकेट चटकाये. जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में ट्रेविस हेड ने 83 गेंद में 16 चौके और चार छक्के से 123 रन की पारी खेलकर मैच को हल्का कर दिया. जबकि मार्नस लाबुशेन ने भी 51 रन की नाबाद पारी खेलकर 28.2 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से जीत दिला दी. अब ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें :-