AUS vs ENG : एशेज सीरीज का ऑस्ट्रेलिया ने तूफ़ानी आगाज किया. इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए पर्थ के मैदान में 205 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा गैम्बल खेला और ट्रेविस हेड को ओपनिंग में भेजा. हेड ने आते के साथ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और 69 गेंद में शतक ठोकने के साथ 123 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. अब हेड ने खुद बताया कि उनको ओपनिंग में अचानक भेजने का फैसला किसने किया था.
मुझे नहीं लगता था कि मैं ऐसा कुछ कर सकूंगा. स्टार्क ने पहले दिन बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. मैं ओपनिंग में आकार खुश था और मुझे पता था कि उनके गेंदबाज शॉर्ट पिच गेंदबाजी ट्राई करने वाले हैं. कोच और कप्तान ने मिलकर प्लान बनाया और फिर मुझसे ओपनिंग में जाने को कहा था. मैं खुद ओपनिंग में आना चाहता था और देखना चाहता था कि मैं क्या कर सकता हूं. अब हम सीरीज में 1-0 से आगे आ गए हैं और ये एक बेहतरीन शुरुआत है.
ऑस्ट्रेलिया ने कैसे पलटी बाजी ?
एशेज सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट की बात करें तो इसके पहले दिन 19 विकेट गिरे थे. जिसमें स्टार्क ने सात विकेट लेकर इंग्लैंड को 172 पर ढेर कर दिया. जबकि फिर इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को भी 132 पर समेट दिया. अब इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 164 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 205 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने ओपनिंग में आकार तूफ़ानी बैटिंग से मैच को एकतरफा कर दिया. हेड ने 123 रन तो मर्नस लाबुशेन ने भी 51 रन की नाबाद पारी खेलकर 28.2 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें :-

