मिचेल स्टार्क जैसा कोई नहीं, अंग्रेजों को किया पूरी तरह पस्त, 12 सालों में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले पेसर

मिचेल स्टार्क जैसा कोई नहीं, अंग्रेजों को किया पूरी तरह पस्त, 12 सालों में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले पेसर
गेंदबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क

Story Highlights:

मिचेल स्टार्क ने कमाल कर दिया

स्टार्क 12 सालों में 10 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट के पहले और दूसरे दिन उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लिए. इस तरह उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया. स्टार्क अब 12 सालों में 10 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन चुके हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड (ENG) – 11 विकेट – चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2013

जेम्स एंडरसन (ENG) – 10 विकेट – नॉटिंघम, 2013

क्रेग मैकडरमॉट (AUS) – 11 विकेट – पर्थ, 1991

WTC में 200 विकेट

बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी स्टार्क ने एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पर्थ में 10 विकेट लेते ही वो अब WTC में 200 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले नाथन लायन और पैट कमिंस ये कमाल कर चुके हैं.

स्टार्क के 10 विकेटों की बदौलत अब उनका नाम एशेज इतिहास में भी दर्ज हो चुका है. इससे पहले साल 2013 में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 11 विकेट लिए थे. वहीं जेम्स एंडरसन ने साल 2013 में 10 विकेट लिए थे. स्टार्क के धांसू प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले टेस्ट में इंग्लैंड से आगे है. इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 164 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रन का लक्ष्य है.

AUS vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाज को कैच आउट देने पर विवाद, देखिए Video