Ashes Series : पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन में अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया और इस दौरान उनके नियमित टेस्ट कप्तान पैट कमिंस कमेंट्री बॉक्स में नजर आए. कमिंस ने खुद ही गाबा में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर बड़ी अपडेट दी. कमिंस ने कहा कि मुझे अच्छा महसूस हो रहा है और पूरी कोशिश रहेगी कि मैदान में गेंदबाजी करते नजर आऊं.
मुझे अभी अच्छा लग रहा है. इस सप्ताह पर्थ में मैंने बेहतरीन अभ्यास किया और ये एक बड़ा दिन था. जहां मैंने लगभग 10 ओवर बॉलिंग की, फिर रेस्ट किया और फिर दोबारा खेला. सब कुछ ट्रैक पर है और अगले गेम के लिए आधे चांस हैं. मैं अभी कुछ और सेशन में अभ्यास करूंगा और इसके बाद अगले गेम में आने के लिए दो सप्ताह का समय लग सकता है. जिस तरह से सब कुछ चल रहा है, मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही मैदान में वापसी करूंगा. लेकिन अगर मैं नहीं खेलना चाहता तो फिर कोई मुझे फोर्स भी नहीं करेगा.
पैट कमिंस को क्या इंजरी हुई थी ?
पैट कमिंस की बात करें तो उनको लोवर बैक में समस्या थी. इसके चलते काफी समय से बाहर चल रहे हैं. यहां तक की टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे सीरीज खेली तो उसमें भी कमिंस नजर नहीं आये थे. कमिंस खुद को एशेज सीरीज के लिए तैयार कर रहे थे और वह गाबा टेस्ट से वापसी कर सकते हैं. पर्थ में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी करते हुए टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी है.
जोश हेजलवुड कहां हैं ?
वहीं कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अन्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी लेकिन मुश्किल नजर आ रही है. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज बीच में छोड़कर हेजलवुड ने घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेला. लेकिन रेड बॉल से एशेज सीरीज की तैयारी करने के चलते हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई और वह तबसे अभी तक बाहर चल रहे हैं. माना जा रहा है कि हेजलवुड पूरी ऐशज सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं. अभी तक वो पहले दो टेस्ट से बाहर हैं.

