India vs South africa: सूर्यकुमार यादव पिछले लंबे समय से रनों के सूखे से जूझ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में भी उनका बल्ला शांत रहा. चार मैचों में उन्होंने कुल 34 रन बनाए. उनकी फॉर्म को लेकर सवाल खडे़ हो रहे हैं. अब उनके साथी खिलाड़ी तिलक वर्मा ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि भारत के टी20 कप्तान को अपनी उस खोई हुई लय को फिर से हासिल करने के लिए केवल एक पारी की जरूरत है, जिससे वह कभी गेंदबाजों पर हमलावर की तरह हावी होते थे.
सूर्या को तिलक की सलाह
तिलक ने कहा कि अगर सूर्या को आत्मविश्वास हासिल हो जाता है तो हम सभी जानते हैं कि वह कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि इस समय अगर वह कुछ गेंदों का सामना करते हैं, तो मैं उन्हें यह नहीं कहूंगा कि वह फील्डर के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश करे.
खाली जगह पर खेलने की कोशिश
5वें मुकाबले में 73 रन की शानदार पारी खेलने वाले तिलक ने कहा कि लेकिन मैं उनसे यही कह रहा था कि वह खाली जगहों पर खेलने की कोशिश करें. अगर आप ऐसा करने में सक्षम हो जाते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आपको मैदान का अच्छा अंदाजा लग जाता है. उसके बाद आप अपने शॉट खेल सकते हो. उन्हें बस एक अच्छी पारी की जरूरत है और फिर हम सभी को पता चल जाएगा कि वह कितने खतरनाक हो सकते हैं. इस सीरीज का एक मैच कोहरे के कारण रद्द हो गया था. चार मैचों में सूर्या के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 12, 5, 12, 5 रन बनाए.

