सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- पिछले 2-3 सालों से मैंने ऐसा नहीं खेला, रांची को लेकर ये क्या कह दिया

सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- पिछले 2-3 सालों से मैंने ऐसा नहीं खेला, रांची को लेकर ये क्या कह दिया
फील्डिंग के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

भारत ने वनडे सीरीज जीत ली है

विराट कोहली ने कहा कि मेरे लिए ये सीरीज शानदार रही

भारत ने साउथ अफ्रीका को आखिरी और तीसरे वनडे मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया. जीत के हीरो शतकवीर यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने नाबाद 116 रन ठोके. जायसवाल के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी कमाल किया. दोनों ने इस सीरीज में अपनी बैटिंग से दिखा दिया कि दोनों साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

खुद पर होता है शक: कोहली

विराट कोहली ने आगे कहा कि, जब आप 15-16 साल तक खेलते हैं, तो कभी-कभी खुद पर शक भी होता है. खासकर एक बल्लेबाज के रूप में, क्योंकि एक गलती आपको आउट कर सकती है. लेकिन ये सफर खुद को बेहतर बनाने का है और इसी दौरान इंसान के रूप में भी सुधार आता है. इससे स्वभाव और सोच दोनों में बदलाव आता है. मुझे खुशी है कि मैं अब भी टीम के लिए योगदान दे पा रहा हूं. जब मैं खुलकर खेलता हूं, तो मुझे पता है कि मैं बड़े शॉट भी लगा सकता हूं. हमेशा कुछ नया सीखने और अपनी क्षमता को और बेहतर बनाने की गुंजाइश रहती है.

रांची मेरे लिए था खास: कोहली

कोहली ने यहां रांची का भी जिक्र किया और कहा कि, पहला मैच रांची में मेरे लिए बेहद खास था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के बाद मैंने कोई मैच नहीं खेला था. उस दिन एक अलग ऊर्जा महसूस हुई. ये तीन मैच मेरे लिए बहुत खास रहे और मैं इसके लिए आभारी हूं. हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं. जब सीरीज 1-1 होती है, तो टीम के लिए कुछ खास करना होता है. इसी सोच के साथ हम इतने साल खेलते आए हैं. बस खुशी है कि हम दोनों इतने समय से टीम के लिए ऐसा करते आ रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार शतक से भारत ने 9 विकेट से साउथ अफ्रीका को धोया