क्या विराट कोहली लगा पाएंगे शतकों का शतक? सुनील गावस्कर ने दिया ये जवाब

क्या विराट कोहली लगा पाएंगे शतकों का शतक? सुनील गावस्कर ने दिया ये जवाब
विराट कोहली

Story Highlights:

IND vs SA : कोहली के नाम अब कुल 84 अंतरराष्ट्रीय शतक हो चुके हैं

IND vs SA : कोहली ने तीन मैच में दो शतक जमाए

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली का बल्ला जमकर चमका. कोहली ने तीन मैचों में दो शतक सहित कुल 302 रन बनाए. टीम इंडिया ने यह वनडे सीरीज 2-1 से जीती. इसके बाद कोहली का नाम चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे साफ है कि वे शतकों का शतक पूरा कर सकते हैं.

क्यों नहीं? अगर वो तीन साल और खेलते हैं तो यहां से 16 शतक और बना सकते हैं. जिस तरह से वह बैटिंग कर रहे हैं और उनकी फॉर्म नजर आ रही है, उसके आधार पर उनके 100 शतक तक पहुंचने के चांस काफी ज्यादा हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अगर दो शतक और लगाते हैं, तो वह इस उपलब्धि के बेहद करीब पहुंच जाएंगे.

विराट कोहली के पास कितने मैच बाकी?

विराट कोहली अब भारत के लिए केवल वनडे फॉर्मेट खेलते हैं. यदि कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक लगातार खेलते रहते हैं, तो उन्हें लगभग 35 वनडे मैच और खेलने का मौका मिल सकता है. इस दौरान उन्हें 16 शतक लगाने होंगे. 37 साल के कोहली अब 2027 वर्ल्ड कप जीतकर और 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का लक्ष्य पूरा कर क्रिकेट को अलविदा कहना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :-