IND vs SA : विराट कोहली क्या शतकों की हैट्रिक लगा सकेंगे ? इरफान पठान ने कहा - ये सबके बस की बात नहीं...

IND vs SA : विराट कोहली क्या शतकों की हैट्रिक लगा सकेंगे ? इरफान पठान ने कहा - ये सबके बस की बात नहीं...
शतक जड़ने के बाद विराट कोहली

Story Highlights:

IND vs SA : विराट कोहली ने पहले दो वनडे में शतक लगाए

IND vs SA : इरफान पठान बोले- कोहली तीसरे वनडे में शतक लगा सकते हैं

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ जारी है. पहले दो मैचों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा. कोहली ने पहले वनडे में 135 रन और दूसरे वनडे में 102 रन की बेहतरीन पारी खेली. इन दोनों शतकों के बाद से कोहली के वर्ल्ड कप 2027 खेलने पर भी सवालों का जवाब मिल गया है. अब तीसरे वनडे में क्या कोहली फिर से शतक जड़ पाएंगे? इस पर इरफान पठान ने कहा कि यह हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन कोहली जरूर यह कर सकते हैं.

कोहली दो शतक लगा चुके हैं और अब सवाल ये है कि क्या वो शतकों की हैट्रिक लगा पाएंगे. ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं है. यह एक बहुत मुश्किल काम है, लेकिन कोहली इसे अंजाम दे सकते हैं. उनका माइंडसेट बहुत शानदार है और वह रनों के भूखे हैं. एक समय था जब कोहली अपने कंधों पर टेस्ट क्रिकेट का भार ले कर चल रहे थे, अब उनके कंधे पर वनडे क्रिकेट आ गया है.

टी20 क्रिकेट ने सबको बिगाड़ दिया

इरफान पठान ने कोहली को लेकर आगे कहा,

विराट कोहली के आने से मैदान में जो फैंस का जमावड़ा देखने को मिल रहा है, वह वाकई शानदार है. बतौर कमेंटेटर, मेरा मानना है कि टी20 क्रिकेट ने सबको बिगाड़ दिया है. अब तो कई कमेंटेटर भी कहते हैं कि वे टी20 को एन्जॉय करना चाहते हैं क्योंकि वनडे क्रिकेट बहुत लंबा हो जाता है. लेकिन कोहली और रोहित के होने से लोग अंत तक बैठे रहते हैं. उम्मीद है कि वह तीसरे मैच में भी शतक लगाएं.

कोहली का अंतिम टारगेट क्या है?

37 साल के विराट कोहली ने पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. कोहली का सपना है कि वह 2027 में भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेलें और उस साल वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई लें. रोहित शर्मा भी इसी लक्ष्य के साथ खेल रहे हैं.