IND vs SA : 'शमी कहां हैं', हरभजन सिंह ने गौतम गंभीर वाले मैनेजमेंट पर साधा निशाना, कहा - पता नहीं क्यों...

IND vs SA : 'शमी कहां हैं', हरभजन सिंह ने गौतम गंभीर वाले मैनेजमेंट पर साधा निशाना, कहा - पता नहीं क्यों...
मोहम्मद शमी

Story Highlights:

भारत 358 रन बनाकर भी दूसरा वनडे हार गया

हरभजन सिंह ने हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठाए

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है. दूसरे मैच में टीम इंडिया 358 रन बनाने के बावजूद हार गई, जिसके बाद हरभजन सिंह भड़क उठे. हरभजन ने हेड कोच गौतम गंभीर के मैनेजमेंट पर सीधा सवाल उठाते हुए पूछा कि शमी कहां हैं?

शमी कहां है? मैं नहीं जानता वह क्यों नहीं खेल रहे. मैं समझता हूं कि आपके पास प्रसिद्ध कृष्णा हैं, वह एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है. आपके पास बेहतरीन तेज गेंदबाज थे, लेकिन आपने सबको साइडलाइन कर दिया है. बुमराह के साथ यह एक अलग बॉलिंग अटैक है और उनके बिना बिल्कुल अलग. हमें बुमराह के बिना खेलने और जीतने की कला सीखनी होगी.

शमी दो साल तक क्रिकेट से क्यों रहे दूर ?

शमी ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के बाद से लगभग दो साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बनाए रखी. इस दौरान उन्होंने टखने की सर्जरी करवाई और बाद में घुटने में भी दिक्कत आई. शमी ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत में टीम इंडिया के साथ अहम योगदान दिया था. लेकिन तब से वह वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में लगातार खुद को साबित करने में लगे हैं.

शमी का करियर

शमी भारत के लिए 108 वनडे मैचों में 206 विकेट ले चुके हैं, जबकि 64 टेस्ट मैचों मे उनके नाम 229 विकेट और 25 टी20 में शमी के नाम 27 विकेट दर्ज हैं. मगर 35 साल के शमी को गंभीर वाला टीम मैनेजमेंट अब पूरी तरह से भुला चुका है.

ये भी पढ़ें :-