IND vs SA: शुभमन बाहर तो रोहित के साथ भारत के लिए कौन करेगा ओपन? इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे, अय्यर की जगह लेगा यह सूरमा!

IND vs SA: शुभमन बाहर तो रोहित के साथ भारत के लिए कौन करेगा ओपन? इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे, अय्यर की जगह लेगा यह सूरमा!
India captain Shubman Gill, head coach Gautam Gambhir, batting coach Sitanshu Kotak and selector Ajit Agarkar look at the pitch during a net session at The Oval on July 30, 2025 in London, England.

Story Highlights:

शुभमन गिल गर्दन और श्रेयस अय्यर पेट में चोट की वजह से भारत-साउथ अफ्रीका वनडे से बाहर रहेंगे.

शुभमन गिल के नहीं रहने से भारत को रोहित शर्मा के साथ नया ओपनर आजमाना होगा.

श्रेयस अय्यर की मिडिल ऑर्डर की जगह को भी भरना होगा.

शुभमन गिल का भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे की सीरीज से बाहर होना तय माना जा रहा है. ऐसे में उनकी दो भूमिकाओं के रिप्लेसमेंट अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति को ढूंढ़ने होंगे. पहला तो देखना होगा कि शुभमन गिल की जगह कप्तान कौन बनता है और दूसरा उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पार्टनर कौन बनेगा. इसके अलावा चयनकर्ताओं को श्रेयस अय्यर का विकल्प भी ढूंढ़ना होगा जो मध्य क्रम में खेल सके. कुछ नाम इन पॉजीशन को भरने के लिए चल रहे हैं.

शुभमन के बाहर होने पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. इसमें भी राहुल का पलड़ा भारी है जो अभी तक कुल 16 इंटरनेशनल मैच में भारत की कमान संभाल चुके हैं. साथ ही वे भारतीय वनडे टीम के अहम खिलाड़ी भी हैं. वहीं शुभमन की जगह ओपन करने के लिए यशस्वी जायसवाल मजबूत दावेदार माना जा रहा है. उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस जगह को भरने के लिए दावा पेश किया है. जायसवाल ने अभी तक एक ही वनडे खेला है जो फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ था. इसमें उन्होंने 15 रन की पारी खेली थी. 

भारतीय वनडे टीम में कौन होगा रिजर्व ओपनर

 

बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को रिजर्व ओपनर के तौर पर चुना जा सकता है. इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी एक विकल्प हैं. उन्होंने 2022 से 2023 के बीच छह वनडे भारत के लिए खेले. इस दौरान एक फिफ्टी लगाई.

श्रेयस अय्यर की जगह किसका हो सकता है सेलेक्शन

 

मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले श्रेयस की जगह भरने के लिए भी कुछ विकल्प मौजूद हैं. इनमें तिलक वर्मा और रियान पराग के नाम शामिल है. दोनों ही भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं. तिलक ने 2023 में डेब्यू किया था और चार मैच खेले. एक अर्धशतक से 68 रन उनके नाम हैं. वहीं रियान पराग एक वनडे अभी तक खेले हैं. यह मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2024 में था.