साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज स्क्वॉड का ऐलान हो गया. इसमें धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ और जेसन होल्डर के नाम शामिल नहीं है. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चोटिल होने वाले ब्रेंडन किंग अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं जिससे वे भी इस सीरीज से बाहर हैं. क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने बताया कि रसेल ने आराम और रिकवरी के लिए वक्त मांगा है जबकि होल्डर और जोसफ को भी आराम दिया गया है. होल्डर इस दौरान क्रिकेट वेस्ट इंडीज की साइंस व मेडिसिन टीम के साथ काम करेंगे जबकि जोसफ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेले थे. वे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्ट इंडीज के उपकप्तान थे.
वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीनों टी20 मुकाबले तरुबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 23 अगस्त को होगा फिर 25 और 27 के बाकी दो मैच खेले जाएंगे.
36 साल के रसेल जून में टी20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के लिए खेले थे. अभी वे दी हंड्रेड में लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा थे. ओपनर किंग को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में बगल के खिंचाव का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से वे क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में शे होप बैटिंग की शुरुआत करते हुए नज़र आ सकते हैं. उनके जोड़ीदार जॉनसन चार्ल्स बन सकते हैं. दूसरा ऑप्शन एलिक अथानजे हो सकते हैं. शिमरॉन हेटमायर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहेंगे. वे टी20 वर्ल्ड कप में भी स्क्वॉड थे लेकिन तब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. उनका वेस्ट इंडीज के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2023 में था.
फेबियन एलन की वापसी
वेस्ट इंडीज स्क्वॉड में अथानजे के साथ ही ऑलराउंडर मैथ्यू फॉर्ड को भी शामिल किया गया है. इनके जरिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप का रोडमैप बनाने की कोशिश हुई है. फॉर्ड नई गेंद को स्विंग कराने के साथ ही निचले क्रम में तेजी से रन जोड़ सकते हैं. वे मुख्य कोच डेरेन सैमी के साथ सीपीएल में सेंट लुसिया किंग्स में खेल चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने वाले फेबियन एलन की वापसी हुई है.
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज स्क्वॉड
रॉवमैन पॉवेल (कप्तान), रॉस्टन चेज़ (उपकप्तान), अलिक अथानजे, फेबियन एलन, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फॉर्ड, शिमरॉन हेटमायर, शे होप, अकील हुसैन, शमार जोसफ, ऑबेड मकॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफॉर्ड, रोमारियो शेफर्ड.
ये भी पढ़ें
मोहम्मद शमी IND vs BAN टेस्ट से नहीं इस सीरीज से करेंगे क्रिकेट में वापसी! फिट होने में लगेगा इतना समय
Exclusive: KKR में नहीं मिली जगह तो रिंकू सिंह इस टीम में दिखाएंगे जलवा, स्टार ऑलराउंडर बता दी अपनी ड्रीम टीम
क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, 52 की उम्र टेस्ट खेलने वाले के नाम है रिकॉर्ड, 4204 बार बल्लेबाजों को किया आउट, जानिए टॉप-10 लिस्ट