AUSW vs SAW : बेथ मूनी की 82 रनों की पारी के बाद बारिश ने बिगाड़ा खेल, 110 रनों से साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

AUSW vs SAW : बेथ मूनी की 82 रनों की पारी के बाद बारिश ने बिगाड़ा खेल, 110 रनों से साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम

Highlights:

AUSW vs SAW : ऑस्ट्रेलिया ने जीती 2-1 से वनडे सीरीजAUSW vs SAW : साउथ अफ्रीका को अंतिम वनडे मैच में 110 रनों से हराया

AUSW vs SAW, Australia Women won Series : साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. जहां पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को तीसरे वनडे मैच में 110 रनों की बड़ी हार मिली. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 82 रनों की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 277 रन बनाए. इसके बाद बारिश आई और साउथ अफ्रीका को 38 ओवर में 238 रनों का टारगेट मिला. लेकिन चेज में साउथ अफ्रीकी बैटर कुछ ख़ास नहीं कर सकी और उनकी टीम एलाना किंग (4 विकेट) की फिरकी के आगे 24.3 ओवरों में 127 रन पर ही सिमट गई. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 110 रनों की जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा डाला.

 

बेथ मूनी ने खेली 82 रनों की पारी 


सिडनी के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी बैटर और कप्तान एलिसा हीली ने 73 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से 60 रन बनाए. हालांकि उनके अलावा नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आइ बेथ मूनी ने 91 गेंदों में 10 चौके से 82 रनों की पारी खेली. उनके बाद अंत में 35 गेंदों में सात चौके से 44 रन ताहलिया मैक्ग्रा ने भी बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 277 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए पेसर मसाबता क्लास ने सबसे अधिक चार विकेट झटके.

 


25 रन में साउथ अफ्रीका के गिरे 5 विकेट 


ऑस्ट्रेलियाई पारी के बाद मैच में बारिश आई और फिर साउथ अफ्रीका को डीएल नियम के तहत 31 ओवरों में 238 रन का टारगेट मिला. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत सही नहीं रही और 102 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद निचले क्रम में साउथ अफ्रीका की कोई भी बैटर नहीं टिक सकी और 25 रन के भीतर उनके बाकी पांच विकेट गिरे. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम 24.3 ओवरों में 127 रन पर ही सिमट गई और उसे 110 रनों की हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक चार विकेट एलाना किंग और तीन-तीन विकेट किम गार्थ और ताहलिया मैक्ग्रा ने चटकाए. इस तरह टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में भी 2-1 से कब्ज़ा जमा लिया है. अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एकमात्र टेस्ट मैच भी खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Indian cricket Team Announced: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली बाहर, तीन खिलाड़ियों की वापसी, एक नया चेहरा शामिल

3 टेस्ट की सीरीज हो, मेजबान भरे दौरे पर आने वाली टीम का बिल, गांगुली समेत 11 दिग्गजों की क्रिकेट कमिटी ने की सिफारिश
ODI Double Century: 6 देशों के 10 खिलाड़ी वनडे में ठोक चुके हैं 12 डबल सेंचुरी, भारतीय सबसे आगे, इन टीमों के अभी भी खाली हाथ