IND W vs SA W : महिला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. पहले मैच में हार के चलते महिला टीम इंडिया को दूसरे मैच में वापसी करने का बारिश ने मौका नहीं दिया और साउथ अफ्रीकी टीम अभी भी सीरीज में 1-0 से आगे है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच चेन्नई के ही मैदान में 9 जुलाई को खेला जाएगा. जिसमें अगर महिला टीम इंडिया हार गई तो उसे सीरीज गंवानी पड़ेगी, जबकि इसे बराबरी पर समाप्त करने का मौका जरूर होगा.
साउथ अफ्रीका ने बनाए 177 रन
वहीं दूसरे टी20 मैच में महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए तज़मीन ब्रिट्स ने 39 गेंदों में छह चौके और एक छक्के से 52 रनों की पारी खेली. जबकि एनेके बॉश ने 32 गेंदों में छह चौके से 40 रन बनाए थे. इन दोनों की पारी से साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 177 रन का टोटल बनाया था. भारत के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने झटके.
साउथ अफ्रीका को रद्द होने से हुआ फायदा
पहली पारी के बाद चेन्नई के मैदान में जोर की बारिश आई और फिर हालात में सुधार नहीं हुआ. जिससे दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. इस मैच के रद्द होने से साउथ अफ्रीका को जहां फायदा हुआ. वहीं महिला टीम इंडिया के लिए सीरीज जीतना नामुमकिन हो गया. अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को सीरीज बचानी है तो उसे हर हाल में आखिरी टी20 मैच में जीत दर्ज करनी होगी. अन्यथा भारत दौरे पर वनडे सीरीज और एक मात्र टेस्ट में हार के बाद साउथ अफ्रीका की महिला टीम टी20 सीरीज की ट्रॉफी लेकर घर जा सकती है.
ये भी पढ़ें :-
वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद क्या कुलदीप यादव करेंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी? घर लौटकर दी बड़ी अपडेट