भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इकलौते टेस्ट में शिकंजा कस दिया. बल्लेबाजों के दमदार खेल के बाद स्पिनर्स के दम पर मेजबान टीम मुकाबले में काफी आगे है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 603 रन का रिकॉर्डतोड़ स्कोर खड़ा किया. इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम का स्कोर चार विकेट पर 236 रन कर दिया. भारत अभी भी 367 रन आगे है. दूसरे दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मारिजान कैप 69 और नडिन डिक्लर्क 27 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से स्नेह राणा ने दो और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया.
भारत ने पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 525 से आगे खेलना शुरू किया और महिला टेस्ट क्रिकेट में 603 रन का स्कोर बनाकर इतिहास रचा. उसने इसके जरिए ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा जिसने फरवरी 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही नौ विकेट पर 575 रन बनाए थे. ऋचा घोष के चौके के जरिए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा. घोष हालांकि शतक से चूक गई और 86 के स्कोर पर आउट हुई. भारतीय पारी में एक दोहरा शतक, एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. इसमें शेफाली वर्मा ने 205, स्मृति मांधना ने 149, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 55 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 69 रन बनाए. मांधना और शेफाली के बीच पहले विकेट के लिए 292 रन की साझेदारी हुई. भारत ने पहले ही दिन 525 रन बनाकर एक दिन में सर्वोच्च रन का रिकॉर्ड बनाया.
साउथ अफ्रीका की कैसी रही बैटिंग
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में कप्तान लॉरा वूलवार्ट को जल्दी ही गंवा दिया. 20 रन बनाने के बाद वह राणा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दी गई. लेकिन एनेक बॉश (39) और सुन लुस टीम को 96 के स्कोर तक ले गई. राणा ने भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई और स्लिप में दीप्ति ने कमाल का कैच लिया. इसके बाद लुस और कैप ने 93 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. लुस ने 131 गेंद में अर्धशतक पूरा किया तो कैप ने 87 गेंद में फिफ्टी का आंकड़ा पार किया. खतरनाक होती इस जोड़ी को दीप्ति ने तोड़ा. उन्होंने टर्न लेती बॉल से बल्लेबाज को छकाया और एलबीडब्ल्यू किया. लुस ने छह चौकों व एक छक्के से 65 रन बनाए. राणा ने तीन ओवर बाद डेलमी टकर (0) को विकेट के पीछे कैच कराया. लेकिन कैप और डिक्लर्क ने 38 रन की साझेदारी करते हुए दिन का बाकी का खेल निकाल दिया. कैप की पारी में आठ चौके शामिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें
IND vs SA फाइनल देखने का प्लान बनाने वालों को बारबडोस के मैदान की ये 10 बातें जरूर जान लेनी चाहिए
भारत के खिलाफ T20 World Cup 2024 के खिताबी मुकाबले में उतरेगा बजरंगबली का भक्त, 45 दिन पहले ही कर दी थी IND vs SA फाइनल की भविष्यवाणी
IND vs SA Final: बारिश ने डाला खलल तो कितने ओवर के खेल से होगा T20 World Cup 2024 के चैंपियन का फैसला?