IND W vs SA W: स्मृति मांधना और गेंदबाजों के कमाल से टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता तीसरा वनडे, साउथ अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप

IND W vs SA W: स्मृति मांधना और गेंदबाजों के कमाल से टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता तीसरा वनडे, साउथ अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप
स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बैटिंग की.

Highlights:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को तीनों वनडे में हराया.

स्मृति मांधना तीसरे वनडे में शतक लगाने से चूक गईं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की. बेंगलुरु में खेले गए आखिरी मुकाबले को उसने छह विकेट से जीता. स्मृति मांधना का बल्ला एक बार फिर से चला लेकिन वह लगातार तीसरे मैच में शतक लगाने से चूक गई. 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 90 रन की पारी खेली जिससे भारतीय टीम ने 40.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 215 का स्कोर बनाया. बॉलिंग में अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने दो-दो शिकार किए. 

 

IND W vs SA W 3rd ODI Scorecard

 

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज में मांधना ने कुल 343 रन बनाए. उन्होंने पहले दो वनडे में शतक लगाया था और तीसरे में भी 90 के स्कोर तक पहुंच गई थी. वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही और प्लेयर ऑफ दी सीरीज चुनी गई. दीप्ति शर्मा छह विकेट के साथ सीरीज की सर्वाधिक विकेट लेने वाली बॉलर रहीं. भारत ने पहला मैच 143 रन और दूसरा चार रन से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी.

 

 

ओपनिंग के बाद बिखरी साउथ अफ्रीका की बैटिंग

 

टॉस का सिक्का साउथ अफ्रीका के पक्ष में गिरा और उसने पहले बैटिंग चुनी. कप्तान लॉरा वूलवार्ट (61) और तजमीन ब्रिट्स (38) की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की. शानदार फॉर्म में चल रही वूलवार्ट ने अर्धशतक लगाया. वह तेजी से रन बटोर रही थी लेकिन अरुंधति रेड्डी ने कमाल का कैच लपकते हुए उन्हें रवाना किया. वूलवार्ट ने 57 गेंद खेली और सात चौके लगाए. उनका विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीकी पारी ढह गई. मारिजान कैप (7), एनेक बॉश (5), सुन लुस (13) कुछ खास नहीं कर पाई. नडीन डिक्लर्क (26) और मीक डीरिडर (26) के चलते टीम ने 215 रन का स्कोर बनाया.

 

 

भारतीय की जबरदस्त बैटिंग

 

इसके जवाब में मांधना और शेफाली वर्मा (25) ने भारत को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. पहले दो मैचों में रनों को तरसने वाली शेफाली अच्छे रंग में दिख रही थी. सीरीज में पहली बार खेल रही प्रिया पूनिया ने मांधना के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत को पटरी पर डाल दिया. जुलाई 2023 के बाद भारत के लिए पहली बार खेल रही पूनिया ने 40 गेंद में 28 रन की पारी खेली. उनके और मांधना के बीच 62 रन की साझेदारी हुई. इस बीच मांधना ने 49 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. साउथ अफ्रीका की कोई बॉलर उन्हें परेशान नहीं कर सकीं. जब लग रहा था कि वह लगातार तीसरा शतक पूरा कर लेंगी तब स्वीप खेलते हुए आउट हो गई. उन्होंने 83 गेंद खेली और 11 चौके लगाए. हरमनप्रीत कौर ने दो चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली तो जेमिमा रॉड्रिग्स 19 रन बनाकर नाबाद रही.

 

ये भी पढ़ें

Exclusive: वेस्ट इंडीज के तूफानी खिलाड़ी ने क्रिकेट नियमों को बताया भेदभावभरा, बोले- गेंदबाजों को काफी सहना पड़ता है

T20 World 2024 की 20 टीमों में से सिर्फ भारत और साउथ अफ्रीका ही कर पाए ये कमाल, बाकी 18 टीमें बड़े एग्जाम में फेल

मोहम्मद नबी का हैरतअंगेज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 45 इंटरनेशनल टीमों को हराने का किया कमाल, देखिए पूरी लिस्ट

IND vs ZIM: भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरे के लिए ऐलान आज! इन चार नए चेहरों की होगी मौज, जानिए किस-किसको मिलेगा मौका