IND W vs SA W : शेफाली के दोहरे और मांधना के शतक से भारत ने लगाया रनों का अंबार, महिला टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

IND W vs SA W : शेफाली के दोहरे और मांधना के शतक से भारत ने लगाया रनों का अंबार, महिला टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
IND W vs SA W मैच के दौरान दोहरा शतक जड़ने के बाद शेफाली वर्मा (फोटो -बीसीसीआई)

Highlights:

IND W vs SA W : महिला टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को खदेड़ा

IND W vs SA W : महिला टीम इंडिया ने एक दिन में बनाए 525 रन

IND W vs SA W : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जाना है. वहीं इससे ठीक एक दिन पहले महिला टीम इंडिया की बैटर्स ने साउथ अफ्रीका की महिला गेंदबाजों को जमकर मजा चखाया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सलामी बैटर शेफाली वर्मा ने जहां दोहरा शतक (205) ठोका. वहीं स्मृति मांधना (149) ने शतक लगाया. जिससे महिला टीम इंडिया ने एक मात्र टेस्ट मैच के पहले दिन चार विकेट नुकसान पर 525 रनों का अंबार लगाया और महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मैच के एक दिन में इतने अधिक रन बने. इससे पहले इंग्लैंड की महिला टीम ने 1935 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट पर 431 रन बनाए थे.

 

शेफाली और स्मृति की ऐतिहासिक साझेदारी

 

चेन्नई के मैदान में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में शेफाली वर्मा का बल्ला जमकर गरजा. शेफाली और मांधना ने साउथ अफ्रीका की अनुभवहीन गेंदबाजी का जमकर फायदा उठाया व रनों की बरसात कर डाली. शेफाली और मांधना ने लगभग एक साथ ही  शतक पूरा किया और क्रीज पर पैर जमाए रखे. जिससे शेफाली और मांधना ने मिलकर ओपनिंग में 292 रनों की विशाल साझेदारी निभाई. मांधना 161 गेंदों में 27 चौके और एक छक्के से 149 रन बनाकर चलती बनी. जिससे साउथ अफ्रीका को 52वें ओवर में पहला विकेट नसीब हुआ. जबकि महिला टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए ये अब तक हुई सबसे ज्‍यादा रनों की साझेदारी बन गई. महिला क्रिकेट के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए साझेदारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एलए रीलर और डीए एनेट्स के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वेदरबी में 1987 में तीसरे विकेट के लिये 309 रन जोड़े थे .

 


शेफाली का दोहरे से धमाल

 

स्मृति के जाने के बाद भी शेफाली का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने 194 गेंद में अपना दोहरा शतक जड़ने के साथ इतिहास रच डाला.अपने करियर का पांचवां टेस्ट मैच खेलने वाली शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फरवरी में 248 गेंद में दोहरा शतक जड़ा था. 20 साल की शेफाली पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाली दूसरी भारतीय बैटर बन गई. मिताली ने अगस्त 2002 में टांटन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 407 गेंद में 214 रन बनाए थे. शेफाली ने 197 गेंद में 23 चौके और आठ छक्के से कुल 205 रन की पारी खेली.

 


भारत ने 500  से अधिक रन बनाए

 

शेफाली और मांधना के अलावा सतीश शुभा 27 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गईं. जेमिमा रौड्रिग्स ने भी 55 रन बनाए. जबकि दिन के खेल के अंत तक कप्तान हरमनप्रीत कौर 42 और रिचा घोष 43 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहीं. जबकि महिला टीम इंडिया अब टेस्ट मैच में एक दिन में 500 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA Final : अगर बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए सब कुछ

IND vs SA, Final : भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर भयंकर संकट, बारबाडोस से आई बुरी खबर, जानिए बारिश के अलावा क्या है ये आफत?

IND vs SA, Final : टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फाइनल से पहले जीत की भरी हुंकार, कहा - किसी और के लिए नहीं बस…

IND vs SA Final Umpires: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, जिन दो अंपायर्स के रहते भारत ने गंवाए 3 फाइनल उन्हें मिला जिम्मा