बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट चट्टोग्राम में चल रहा है. यहां पर मैच के दूसरे दिन 31 मार्च को बांग्लादेश फील्डर्स ने घटिया फील्डिंग करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज प्रबाथ जयसूर्या को जीवनदान दे दिया. मेजबान टीम के तीन फील्डर्स के पास उनका कैच लेने का मौका आया था लेकिन कोई भी उसे लपक नहीं पाया. यह घटना स्लिप में हुई जहां खालिद अहमद की गेंद पर कैच गया था. कैच छोड़ने वाले तीनों फील्डर्स की पहचान बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो, शहादत हुसैन दीपू और जाकिर हसन के रूप में हुई. जयसूर्या को छह के स्कोर पर जीवनदान मिला. वे बाद में 28 रन बनाकर आउट हुए.
खालिद की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर जयसूर्या ने बल्ला चलाया. गेंद पहली स्लिप में खड़े बांग्लादेशी कप्तान शांटो के पास गई. उनके पास आसान मौका था लेकिन गेंद छिटक गई. इस दौरान शांटो ने गेंद को गिरने से पहले उछाल दिया जिससे दूसरी स्लिप में खड़े दीपू के पास कैच का मौका आ गया. लेकिन वे फिर लपक नहीं पाए. उनके हाथों से टकराकर गेंद फिर से हवा में चली गई और तीसरी स्लिप में खड़े जाकिर के पास अवसर था. उन्होंने इसे पकड़ने के लिए डाइव भी लगाई लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इस तरह तीन फील्डर्स के पास कैच जाने के बाद भी जयसूर्या बच गए. इस दौरान विकेटकीपर लिटन दास पास में खड़े अपने तीन साथियों को कैच टपकाते देखते रहे.
ये भी पढ़ें
IPL 2024 : SRH के लिए बुरी खबर, IPL से पूरी तरह बाहर हुआ 1.50 करोड़ वाला ये धाकड़ स्पिनर