इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट ने पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक के इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शतक ठोका और करियर का 33वां शतक पूरा किया. रूट ने ये कमाल तीसरे सेशन में किया. कुक इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 161 मैचों में 33 शतक लगाए थे जबकि रूट ने 145 मैचों में ही ये कमाल कर दिया.
रूट ने 100 रन का आंकड़ा बाउंड्री के साथ पूरा किया. उन्होंने लाहिरू कुमारा की गेंद पर शतक लगाया और इंग्लैंड की पारी के 63वें ओवर में ये कमाल किया.
रूट ने ये शतक होम ऑफ क्रिकेट में लगाया. इस तरह उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस मैदान पर शतक ठोका है. 33 साल के बैटर को हाल ही में वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. रूट के नाम अब कुल 49 शतक हो चुके हैं. ऐसे में उन्होंने डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है.
रूट अब उन बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच चुके हैं जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर 6 शतक लगाए हैं. इसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच 6 शतकों के साथ नंबर 1 पायदान पर हैं जबकि माइकल वॉन ने भी 6 शतक लगाए हैं. वहीं जो रूट ने भी अब 6 शतक पूरे कर लिए हैं.
लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा शतक
6- ग्राहम गूच
6- माइकल वॉन
6- जो रूट
बता दें कि रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट के नाम इंग्लैंड के लिए 171 वनडे में कुल 16 शतक भी हैं.
रूट ने रचा इतिहास
बता दें कि रूट दुनिया के पहले ऐसे एक्टिव क्रिकेटर हैं जिनके नाम 33 टेस्ट शतक हैं. इससे पहले वो केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ के बराबर थे जिनके नाम 32 टेस्ट शतक हैं. विराट कोहली इस लिस्ट में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं जिनके नाम टेस्ट में सिर्फ 29 शतक ही हैं.
ये भी पढ़ें:
दो गेंद पर हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज पर हैदराबाद ने की पैसों की बारिश, ऑक्शन में लगाई बड़ी बोली