टीम इंडिया के लिए पहले वनडे में जीत के बाद भी बजी खतरे की घंटी, इन 5 वजहों ने दिया सिरदर्द

टीम इंडिया के लिए पहले वनडे में जीत के बाद भी बजी खतरे की घंटी, इन 5 वजहों ने दिया सिरदर्द

भारत ने श्रीलंका को गुवाहाटी में पहले वनडे में हरा दिया. उसने 67 रन से जीत दर्ज की. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 373 रन का स्कोर खड़ा किया. उसने यह स्कोर विराट कोहली (113), रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) की पारियों के दम पर खड़ा किया. फिर दसुन शनाका के शतक (108) के बावजूद श्रीलंकाई टीम आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी. गुवाहाटी फतेह करने के बाद भी भारतीय टीम के लिए इस मैच में बहुत सारे सवाल खड़े हो गए. इस जीत ने भी उसे आईना दिखाया और बताया है कि अभी काफी सुधार करने की जरूरत है. जानिए टीम इंडिया के लिए कहां पर चिंता की बात रही.

बॉलिंग
भारत के बॉलर्स ने श्रीलंका को 300 प्लस रन बनाने दिए. एक समय 206 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे लेकिन आखिरी दो विकेट नहीं निकाल पाए. श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने अकेले दम पर भारतीय बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दी. इससे पहले बांग्लादेश दौरे पर भी वनडे सीरीज में दिखा था कि भारतीय गेंदबाज निर्णायक पंच लगाने में नाकाम रहे थे. तब पहले वनडे में मेहदी हसन मिराज ने जीत छीन ली थी. फिर दूसरे वनडे में भी उन्होंने आखिरी ओवर्स में आतिशी बैटिंग की थी और भारतीय बॉलिंग को बेअसर साबित किया था.

डेथ ओवर्स बैटिंग
भारत एक समय 400 से ऊपर स्कोर बनाता दिख रहा था लेकिन आखिरी 10 ओवर्स में उसके बल्लेबाज केवल 79 रन बनाए और चार विकेट गंवाए. हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल के साथ ही क्रीज पर जमे हुए विराट भी तेजी से रन नहीं निकाल पाए. राहुल के 41वें ओवर में आउट होना भी भारत को महंगा पड़ा. राहुल तेजी से रन जुटा रहे थे लेकिन उनके जाने से नए बल्लेबाज क्रीज पर आए. वर्ल्ड कप से पहले भारत को इन ओवर्स में बैटिंग पर ध्यान देने की जरूरत रहेगी.

 

उमरान मलिक की महंगी बॉलिंग
उमरान ने अपनी पेस के जरिए टीम इंडिया में जगह बनाई है. इसके दम पर उन्होंने पहचान भी बनाई है लेकिन वे काफी महंगे साबित हो रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट चटकाए लेकिन जब भी विकेट मिला उसके बाद लूज बॉल दी जिसका श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पूरा फायदा लिया. उन्होंने आठ ओवर फेंके और 57 रन दिए. उनकी इकॉनमी 7.12 की रही जो इस मैच में भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा रही. उनके अभी तक के छोटे से करियर को देखें तो वनडे में उनकी इकॉनमी 6.21 और टी20 की 10.90 की रही है. उन्हें अपनी बॉलिंग में कंट्रोल लाने की जरूरत है.

 

हार्दिक की बैटिंग फॉर्म
हालिया समय में हार्दिक रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 63 रन की पारी खेलने के बाद से वे बड़े रन नहीं बना पाए हैं. इससे पहले के तीन मैचों में भी वे सस्ते में आउट हुए थे. इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद से वे 13, नाबाद 30, 29, 12, चार और 14 रन बना सके हैं. इनमें से केवल नाबाद 30 रन की पारी ही ऐसी रही जिसने मैच पर इंपेक्ट डाला. हार्दिक पर फिनिशर की जिम्मेदारी रहती है. ऐसे में हमेशा बड़े स्कोर बनाना मुश्किल रहता है. लेकिन जिन मैचों में मौका रहे वहां पर लगातार ऐसा नहीं होना भारत के लिए चिंता की बात है.