IND vs SL : रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे की प्‍लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव, पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया

IND vs SL : रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे की प्‍लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव, पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है. इसके पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में सीरीज जीत के इरादे से मैदान में उतरने को तैयार है. इसी बीच श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कोलकाता में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) भी सामने आ गई है. श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए और मधुशंका व पथुम निसंका को बाहर कर दिया है. उनकी जगह बल्लेबाजी में नुवानिडू फर्नांडो श्रीलंका के लिए डेब्यू वनडे मैच खेलेंगे जबकि गेंदबाजी में लहिरू कुमार की वापसी हुई है. 

चहल हुए बाहर

वहीं टीम इंडिया के लिए पिछले वनडे में खेलने वाले युजवेंद्र चहल को बाहर किया गया है. जबकि उनकी जगह कुलदीप यादव को मौक़ा मिला है. वहीं चहल के बाहर करने का कारण बताते हुए टॉस के समय रोहित ने कहा कि चहल को पिछले मैच में डाइव लगाते समय हल्की सी चोट आ गई थी. जिसके चलते वह इस मैच से बाहर हैं. 


टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

 

श्रीलंका की  Playing XI :- अविष्का फर्नांडो, नुवानिडू फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा और कसुन राजिथा.