Ind vs SL, 3rd ODI : भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा ने 'Playing XI' में सूर्यकुमार यादव को दिया मौका तो उपकप्तान हुआ बाहर

Ind vs SL, 3rd ODI : भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा ने 'Playing XI' में सूर्यकुमार यादव को दिया मौका तो उपकप्तान हुआ बाहर

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और अंतिम वनडे मैच में टीम इंडिया (India vs Srilanka) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) भी सामने आ गई है. इस तरह टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव कर डाले. रोहित ने उपकप्तान हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक को आराम दिया है. जबकि उनकी जगह सूर्यकुमार यादव व वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया है.  

 

रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं क्योंकि पिच अच्छी नजर आ रही है और इसका इस्तेमाल करना चाहेंगे. हमें अभी भी कई एरिया पर काम करने की जरूरत है और उसके लिए इस मैच में प्रयास करेंगे. हम परफेक्ट गेम खेलना चाहेंगे. हार्दिक और उमरान को आराम दिया गया है जबकि सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर को टीम में लाया गया है. 

 

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस के बाद कहा कि यहां का माहौल हुबहू श्रीलंका की तरह लगता है. हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हमारे बल्लेबाज मौके को भुना नहीं सके. इस चीज पर हम काम करना चाहेंगे. मैंने दो बदलाव किए हैं. टीम में एशेन बंडारा और जेफ्री वांडरसे को मौका दिया है. जबकि डुनिथ और धनंजय डी सिल्वा को बाहर रखा है.


भारत का पलड़ा भारी 
भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 164 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया के नाम 95 जीत तो श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत हासिल की है. इस लिहाज से देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं सीरीज की बात करें तो तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 से कब्ज़ा जमा लिया है. ऐसे में श्रीलंका अब क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी.


टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

 

श्रीलंका की  Playing XI :- अविष्का फर्नांडो, नुवानिडू फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा.