IPL स्टार ने हार्दिक पंड्या से लगाई गुहार, कहा- 'बस श्रीलंका के खिलाफ एक मैच मिल जाए'

IPL स्टार ने हार्दिक पंड्या से लगाई गुहार, कहा- 'बस श्रीलंका के खिलाफ एक मैच मिल जाए'

भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच 3 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को इस फॉर्मेट के लिए टीम की कमान दी गई है. वहीं केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. मेन इन ब्लू ने युवा खिलाड़ियों को भी टीम में लिया है. इसमें शिवम मावी, मुकेश कुमार और राहुल त्रिपाठी का नाम शामिल है. लेकिन तीनों ने अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. सीरीज से पहले आईपीएल स्टार शिवम मावी ने पीटीआई से खास बातचीत की. अपने इंटरव्यू में उन्होंने पंड्या की जमकर तारीफ की और कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ उन्हें एक मैच मिलेगा.

पंड्या एक शानदार कप्तान हैं
मावी ने कहा कि, हार्दिक पंड्या हर खिलाड़ी का समर्थन करते हैं. वो एक शानदार लीडर हैं. पहले ही सीजन में आईपीएल चैंपियन बनना बेहद मुश्किल होता है लेकिन हार्दिक ने ये कर दिखाया. उन्होंने गुजरात की कमान संभाली और टीम को चैंपियन बनाया. वो शांत लीडर हैं लेकिन धांसू फैसले लेते हैं. एक कप्तान के तौर पर हार्दिक भाई अलग नजर आते हैं.

मुझे मैच मिलने की उम्मीद है
मावी ने आगे कहा कि, उन्हें पता होता है कि किसी गेंदबाज को कब लाना है और किस बल्लेबाज को किस नंबर पर भेजना है. मुझे पता है कि मेरे लिए ये आसान होने वाला है लेकिन मुझे एक मैच मिलने की उम्मीद है.