कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने जब से टीम इंडिया में वापसी की है, तब से ये गेंदबाज रेगुलर तौर पर विकेट ले रहा है. कुलदीप ने अपनी फिरकी में कई बड़े बल्लेबाजों को फंसाया है. पिछले साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले कुलदीप बेहतरीन फॉर्म में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में वापसी करने वाले कुलदीप ने सीरीज में 8 विकेट लिए थे. वहीं पिछले दो वनडे मुकाबलों में भी श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप ने कमाल किया. कुलदीप को कोलकाता में तीन विकेट हॉल लेने के चलते मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. वहीं तीसरे वनडे में कुलदीप ने अपने खाते में कुल 2 विकेट लिए. लेकिन इस मैच में कुलदीप के जरिए फेंकी गए गई एक गेंद की अब खूब चर्चा हो रही है.
शनाका हुए क्लीन बोल्ड
कुलदीप ने जिस गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को पवेलियन भेजा उसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. भारतीय तेज गेंदबाजों ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया था जहां टीम के 6 विकेट ही 39 के कुल स्कोर पर गिर गए थे. क्रीज पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका थे. ऐसे में कुलदीप गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने बेहद शांत तरीके से शनाका को गेंद डाली. ये गेंद इतनी टर्न हुई कि शनाका का डिफेंस भेद सीधे विकेटों में जा लगी. शनाका को भी विश्वास नहीं हुआ कि आखिर ये गेंद इतनी कैसे घूमी. वहीं टीम के बाकी खिलाड़ी भी हैरान रह गए.
लेकिन इस बीच फैंस को ये गेंद देख पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की याद आ गई. बाबर आजम को भी कुलदीप ने ठीक ऐसी ही गेंद पर साल 2019 वर्ल्ड कप में बोल्ड किया था. उस दौरान विकेट के पीछे एमएस धोनी थे. धोनी इस गेंद को देख उछल पड़े थे.
बता दें कि श्रीलंका की टीम के 50 रन के भीतर ही 7 विकेट गिर चुके थे. ऐसे में कुलदीप ने एक और विकेट लिया और विरोधी टीम पर इतना दबाव बना दिया कि पूरी टीम यहां 73 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह टीम इंडिया ने वनडे की सबसे बड़ी जीत यानी की 317 रन से मैच जीता और सीरीज पर 3-0 से व्हाइटवॉश किया.