भारत और श्रीलंका (Ind and SL) के बीच सीरीज की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स इस सीरीज को लेकर अपने प्रोमो चला रहा है. लेकिन रविवार को सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद स्टार स्पोर्ट्स को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा. ब्रॉडकास्टर्स ने श्रीलंका सीरीज को लेकर एक प्रोमो लॉन्च किया जिसमें हार्दिक पंड्या नजर आए. इस दौरान ट्वीट में कहा गया कि, हार्दिक राज में नई टीम इंडिया. ऑलराउंडर पंड्या ने कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड सीरीज में टीम की कमान संभाली थी. ऐसे में बांग्लादेश दौरे पर रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद ये कहा जाने लगा कि, हार्दिक पंड्या टीम के अगले कप्तान बना सकते हैं. हालांकि अब तक इसका ऑफिशियल ऐला नहीं किया गया है लेकिन स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट के जरिए इसका ऐलान कर दिया.
ट्वीट करना पड़ा डिलीट
स्टार स्पोर्ट्स को जैसे ही इस बात का पता चला चैनल ने तुरंत इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खत्म होने के कुछ घंटों के भीतर ही इस प्रोमो को लॉन्च किया गया. रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 3 विकेट से जीत लिया. और इस जीत के साथ टीम ने सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा कर लिया. ऐसे में सबकुछ ठीक रहा तो टीम दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी.
टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से करनी है. टीम को तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले हैं. ऐसे में इस सीरीज को लेकर फिलहाल ऑफिशियल ऐलान बाकी है. और कहा जा रहा है कि टीम में कई बदलाव होंगे. भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवानी पड़ी. वहीं टीम इंडिया जैसे तैसे दूसरा टेस्ट जीती जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसमें सबसे ऊपर विराट कोहली और केएल राहुल का नाम आ रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि श्रीलंका सीरीज के दौरान युवा टीम पर फोकस किया जाएगा और सीनियर खिलाड़ियों को यहां आराम देने का प्लान किया जा रहा है.

