टीम इंडिया के टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का जलवा जारी है. साल 2022 में बल्ले से तबाही मचाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में भी वही फॉर्म जारी रखी. इसका नतीजा ये रहा कि राजकोट के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल डाली. जिसके चलते हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 91 रनों से मैच के साथ सीरीज पर भी 2-1 की जीत से कब्जा जमाया. इस तरह मैच के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार का इंटरव्यू लिया. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है.
गौरतलब है कि सूर्यकुमार दिन प्रति दिन टी20 क्रिकेट में अपनी चौतरफा शॉट्स से सभी का दिल जीत रहे हैं. राजकोट में उन्होंने 51 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्के के दमपर 219.61 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 112 रन की पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार का इंटरव्यू राहुल द्रविड़ ने करते हुए शुरुआत में ही एक मजाकिया सवाल पूछ डाला.
राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार की ताबड़तोड़ पारी देखकर उनसे कहा कि मुझे पक्का यकीन है कि जब आपने बचपन में क्रिकेट खेलना शुरू किया होगा तो उस समय मेरी बल्लेबाजी नहीं देखी होगी. इस पर सूर्यकुमार और राहुल द्रविड़ काफी तेजी से हंसने लगे और सूर्यकुमार ने कहा कि नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है. मैंने आपकी भी बल्लेबाजी काफी देखी है.
इस तरह कोच द्रविड़ के सवाल का जवाब देते हुए सूर्यकुमार ने कहा, "देखिए किसी एक पारी को चुनना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल है. क्योंकि हर एक बार परिस्थितियां अलग-अलग होती हैं. मैंने पिछले साल जो किया था. वहीं काम इस साल भी कर रहा हूं. मैं बस अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं."