सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और फाइनल टी20 मुकाबले में धमाकेदार पारी खेल टीम इंडिया को सीरीज जीत दिला दी. सूर्य ने अपनी पारी में सिर्फ 51 गेंद पर ही 112 रन ठोक डाले. राजकोट के मैदान पर सिर्फ सूर्यकुमार की बल्लेबाजी का ही बवाल देखने को मिला. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 9 छक्के लगाए. इस तरह टीम इंडिया ने 91 रन से श्रीलंका को हरा दिया. भारत ने पहली पारी में 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 228 रन बनाए थे, इसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 137 रन ही बना पाई.
विराट का स्पेशल मैसेज
सूर्य की पारी की तारीफ फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी सूर्य की पारी देख उनकी तारीफ की है. कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सूर्य की तारीफ की. इसके जवाब में सूर्य ने लिखा कि, भाऊ, बहुत सारा प्यार, जल्द मिलते हैं. बीसीसीआई ने इस वीडियो को पोस्ट किया है जिसमें सूर्य ड्रेसिंग रूम के भीतर पहुंचते ही अपना मोबाइल सबसे पहले चेक करते हैं. इसके बाद उन्हें विराट की स्टोरी दिखती है जिसका वो तुरंत रिप्लाई देते हैं. इस वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि कैसे फैंस सूर्य का स्वागत कर रहे हैं. वहीं जब वो स्टेडियम से बाहर जा रहे हैं तो भी फैंस शोर मचा रहे हैं.
वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी को लेकर कहा कि, मैं जब भी नेट्स पर या कहीं भी प्रैक्टिस करने के लिए जाता हूं मेरा लक्ष्य यही रहता है कि गेंद जब बल्ले पर लगती है तो उसकी आवाज कैसी है. अगर बढ़िया से गेंद बल्ले पर कनेक्ट हो रही है बेहतरीन साउंड आ रहा है तो बस वही मेरी प्रैक्टिस है. इसके अलावा मैं प्रैक्टिस में भी फील्ड सेट करके और छोटे-छोटे टारगेट रख कर अभ्यास करता हूं. जिससे काफी मदद मिलती है. लेकिन मेरा असली टारगेट यही रहता है कि जब तक गेंद के बल्ले से लगने की जो आवाज है वह अच्छी नहीं आती मैं प्रैक्टिस करता रहता हूं. अगर ये आवाज शुरुआती 10 मिनट में सुनाई दे जाती है तो इसका मतलब होता है कि मैं सेट हूं और मैं नेट्स से चला जाता हूं. बाकी किसी चीज से मतलब नहीं होता है.