नए साल 2023 की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया (Team India Announced) में कई बड़े बदलाव देखने को मिले और अब टी20 टीम इंडिया कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में नए साल का आगाज करेगी. वहीं रोहित शर्मा अभी वनडे टीम की ही कमान संभालते नजर आएंगे. इस तरह श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज और इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने दो नई टीमों का ऐलान किया है. जिसमें लगभग दोनों टीमों के खिलाड़ी अलग-अलग हैं. जिसके चलते कई खिलाड़ियों की एंट्री तो दो बड़े नाम शिखर धवन और ऋषभ पंत को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि लास्ट यानि पिछली सीरीज की टी20 टीम और वनडे टीम से अब नई टीम में कितने बदलाव किए गए हैं.
टी20 टीम इंडिया का समीकरण
गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल (ICC T20 World Cup 2022 semi-finals) में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही टी20 टीम इंडिया में बड़े बदलाव के चर्चे होने लगे थे. तभी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टी20 टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड दौरे पर खेली. इसके बाद अब पहली बार टी20 टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी को नए साल का पहला टी20 मैच खेलती हुई नजर आएगी. जिसमें न्यूजीलैंड दौरे के लिए शामिल टी20 टीम और श्रीलंका के खिलाफ जिस टी20 टीम का ऐलान किया गया है. उसमें 5 बड़े बदलाव सामने आए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम इंडिया में देखा जाए तो श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार शामिल थे. लेकिन अब इन पांचों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है. जबकि राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल, शिवम मावी, और मुकेश कुमार की एंट्री हुई है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत T20I की टीम स्क्वाड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
वनडे में बदलाव
वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को बांग्लादेश के सामने उसके घर में तीन मैचों की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ वनडे टीम से श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में आठ बदलाव हुए हैं. बांग्लादेश के लिए चुनी गई वनडे टीम इंडिया से माना जा रहा है कि चोट और खराब प्रदर्शन के चलते 8 खिलाड़ी बाहर हुए हैं. जिनमें शिखर धवन, रजत पाटीदार, यश दयाल, दीपक चाहर, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत और शाहबाज अहमद शामिल हैं. जबकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह की एंट्री हुई है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ODI टीम स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी (चोट के चलते नहीं खेले), मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की ODI टीम स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप यादव.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की ODI टीम स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

