विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर के 1028 दिन वो दिन थे जब कोहली किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बना पा रहे थे. खराब फॉर्म को देखते हुए विराट ने क्रिकेट से एक महीने का ब्रेक लिया था. लेकिन इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि जिस दिन विराट का ये खराब समय गुजरेगा उसके बाद वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे. और आज अख्तर की वो बात सच हो गई. विराट ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में अपना शतक पूरा किया. विराट ने 85 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और नाबाद 166 रन बनाए. इस तरह भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 390 रन बना डाले. विराट ने अपनी पारी में 13 चौके और 8 छक्के लगाए और 150.91 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. विराट की शानदार बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, अब वो सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ 3 शतक दूर हैं. कोहली ने पिछले साल दिसंबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था. वहीं इसके बाद जनवरी में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक ही सीरीज के पहले और तीसरे मैच में शतक लगा डाला.
सचिन को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. विराट के नाम अब श्रीलंका टीम के खिलाफ वनडे में 10 शतक पूरे हो चुके हैं. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने वनडे में 9 शतक लगाए हैं. इसके अलावा सचिन ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 9 शतक लगाए थे. विराट ने यहां सचिन का घर पर सबसे ज्यादा शतकों का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला जो उन्होंने वनडे में बनाया था. विराट के नाम अब घर पर वनडे में 21 शतक हो चुके हैं. वहीं सचिन के नाम 20 शतक हैं.
कालिस- पोंटिंग की बराबरी
विराट ने तीसरे वनडे में अपना अर्धशतक पूरा करते ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और साउथ अफ्रीका के लेजेंड्री ऑलराउंडर जैक कालिस की बराबरी कर ली है. तीनों के नाम अब घर पर वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का हो गया है. तीनों के नाम अब घर पर वनडे में 46 से ज्यादा 50 प्लस स्कोर हैं. सचिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. सचिन के नाम 58 ऐसे स्कोर हैं.
जयवर्धने भी छूटे पीछे
विराट अब वनडे क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. तीसरे वनडे में 64 रन बनाते ही विराट ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया. जयवर्धने के नाम 12650 रन हैं. जबकि कोहली वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इसमें सबसे पहले नंबर पर सचिन हैं. सचिन ने 18426 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 14234 रन के साथ कुमार संगकारा है. जबकि तीसरे नंबर पर 13704 रन के साथ रिकी पोंटिंग हैं. वहीं चौथे नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं जिनके नाम 13430 रन हैं.
सबसे ज्यादा छक्के
विराट ने वनडे में 46 शतक तो पूरे कर लिए हैं. लेकिन एक भी विराट की ऐसी पारी नहीं थी जिसमें उन्होंने 8 छक्के लगाए थे. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में विराट ने ये कमाल कर दिया. विराट ने जैसे ही 166 रन की नाबाद पारी खेली इस बल्लेबाज के नाम अपने करियर की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हो गया. यानी की विराट की ये ऐसी पारी थी जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. इसके अलावा विराट ने यहां एमएस धोनी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन अब ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो गया है.