भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka)के बीच नए साल यानि तीन जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए टी20 टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव किए गए. इस कड़ी में हार्दिक पंड्या को जहां टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जैसे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम इंडिया से बाहर रखा गया है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि क्या टीम मैनेजमेंट अब साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह अन्य खिलाड़ियों को तरजीह देने के बारे में सोच रहा है.
दरअसल, बीसीसीआई ने अगले साल 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सीनियर खिलाड़ी जैसे कि रोहित और विराट को सिर्फ वनडे क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कहा है. क्योंकि अब टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में खेला जाना है. इस पर गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "देखिए इंग्लैंड जैसे अन्य देश इस तरह का काम करते आए हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैंनेजमेंट को भी अब यह क्लीयर कर देना चाहिए कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का आगे टी20 क्रिकेट में क्या भविष्य है. क्या वह दोनों उसमें जगह बना सकते हैं."
क्या होगा कोहली और रोहित का ?
गंभीर ने आगे कहा, "मान लीजिए कोई युवा खिलाड़ी अगर श्रीलंका के खिलाफ या फिर आगे नंबर तीन पर बेहतरीन प्रदर्शन करता है. या फिर कोई खिलाड़ी टॉप आर्डर में आकर दमदार खेलता है तो फिर क्या साल 2024 आते-आते उस युवा खिलाड़ी को कोहली या फिर रोहित से उपर तरजीह दी जाएगी. ये सभी चीजें क्लीयर हो जानी चाहिए."

