श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शतक जमाने के बाद विराट कोहली ने माना कि वह खराब फॉर्म के दौरान अपनी कमजोरियों और कुंठा को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. इससे अपने परिवार और दोस्तों के प्रति उनका रवैया चिड़चिड़ा हो गया था. कोहली ने पहले मैच में 45वां वनडे शतक जड़ा और गुवाहाटी वनडे में भारत की 67 रन से जीत में सूत्रधार रहे. इससे पहले उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में 113 रन बनाए थे.
कोहली ने बीसीसीआई टीवी पर अपने साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे मामले में कुंठा घर कर रही थी और मैं स्वीकार नहीं कर रहा था. मैं काफी चिड़चिड़ा हो रहा था. अनुष्का (पत्नी), मेरे करीबियों और उन लोगों के लिये यह अच्छा नहीं था जो मेरे साथ खड़े थे. मुझे जिम्मेदारी लेकर चीजों को ढर्रे पर लाना था.’
क्रिकेट से दूरी बनाने की वजह बताई
सूर्या को दी खास सलाह
उन्होंने दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार को सलाह देते हुए कहा, ‘तुम जितना ज्यादा खेलोगे, तुम्हे इसका अहसास होगा. लोग तुम्हें अलग तरह से देखेंगे. सूर्या जब बल्लेबाजी करने जाएगा तो लोग कहेंगे कि सूर्या बड़ा स्कोर बनाएगा. जब तक अच्छा खेलोगे, यह चलता रहेगा और जिस दिन खराब फॉर्म का सामना करोगे, मेरी तरह कुंठा घर करने लगेगी. मेरे साथ ऐसा हुआ क्योंकि मैं अपनी तरह से खेल नहीं पा रहा था. अब मैं खुश हूं कि अच्छा खेल पा रहा हूं. इस साल विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी है.’
उन्होंने कहा, ‘कई बार बहुत ज्यादा खेलने का भी असर पड़ता है. ब्रेक से मानसिक रूप से तरोताजा होने में मदद मिली.’