न्यूजीलैंड और श्रीलंका (SL vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का अंतिम टी20 मैच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. लेकिन इस मैच के दौरान के ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे हर कोई हैरान रह गया. न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के 183 रनों का पीछा कर रही थी. तभी मैदान के बहुत नजदीक ऊपर से एक प्लेन आकर निकल गया. जैसे ही ये प्लेन मैदान के नजदीक आया सभी फैंस सहित खिलाड़ी इसे देखने लगे. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
श्रीलंका की टीम ने पहले खेलते हुए सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 73 रनों की पारी के दमपर 20 ओवरों में 6 विकेट पर 182 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तभी पारी के 14वें ओवर के दौरान स्टेडियम के पास एक प्लेन काफी नजदीक नजर आया. इस प्लेन को देखते ही मैदान में मौजूद खिलाड़ियों सहित हर कोई हक्का-बक्का रह गया था. इसी घटना का वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शेयर किया और लिखा कि एक आंख प्लेन पर और एक बॉल पर, क्वींसटाउन के ग्राउंड का नजारा..."
ये भी पढ़ें :-