भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अक्सर परेशानियों से घिरी रहती है. टीम इंडिया के पास सीनियर और युवा खिलाड़ियों को मिलाकर परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. लेकिन इसके बावजूद जब कोई बड़ा टूर्नामेंट आता है तो टीम को प्लेइंग 11 चुनने में काफी दिक्कत होती है. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर को चुनना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी होने जा रही है. ऐसे में कुल 4 विकेटकीपर्स हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 की रेस में हैं. इशान किशन और जितेश शर्मा ने भी खुद को साबित किया है. वहीं केएल राहुल और संजू सैमसन आईपीएल से चर्चा में हैं. हालांकि वर्ल्ड कप से पहले इन सभी 4 खिलाड़ियों को लिमिटेड ओवर सीरीज में खुद का टैलेंट दिखाना होगा. क्योंकि अंत में वर्ल्ड कप टीम जब बनेगी तब इन्हीं में से किसी दो को फाइनल 15 सदस्यीय टीम में मौका मिलेगा. ऐसे में चलिए जानते हैं इन 4 खिलाड़ियों के बारे में सबकुछ.
जितेश शर्मा
30 साल के जितेश शर्मा ने भारत के लिए ज्यादा टी20 नहीं खेला है. उन्होंने एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ डेब्यू किया था और सिर्फ 5 रन ही बनाए थे. जितेश की स्ट्राइक रेट डोमेस्टिक में 150 की है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका मिल सकता है. रायपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में जितेश ने 19 गेंद पर 35 रन ठोके. जितेश के पास हर तरह के शॉट्स हैं और विकेट के पीछे भी वो लपक कर कैच लेते हैं. जितेश अगर साउथ अफ्रीका दौरे पर चमकते हैं तो उनकी जगह पक्की हो सकती है.
इशान किशन
इशान किशन के पास सबसे अच्छा मौका है. पंत की गैरमौजूदगी में इशान व्हाइट बॉल क्रिकेट में रेगुलर तौर पर टीम के विकेटकीपर रहे हैं. शुरुआत में इशान आत्मविश्वास में नहीं नजर आ थे लेकिन अब ये खिलाड़ी पूरी लय में है. इशान को भारत- साउथ अफ्रीका सीरीज और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में खुद को साबित करना होगा. आईपीएल 2024 भी इस खिलाड़ी के लिए बेहद अहम होने वाला है.
संजू सैमसन
संजू सैमसन की कहानी बेहद अलग है. साल 2015 में टी20 टीम में आने के बाद अब तक ये खिलाड़ी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है. टी20 में सैमसन खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इन सालों में संजू ने सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है. 24 टी20 में संजू ने 20 से भी कम की औसत से 374 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में संजू को जगह मिली है लेकिन टी20 टीम से उन्हें बाहर रखा गया है. ऐसे में संजू के पास जो भी मौके हैं उन्हें हर मौके को भुनाना होगा और खुद को साबित करना होगा. संजू विकेट के पीछे और बल्ले से कुछ चमत्कार करते हैं तभी उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुमकिन है.
बता दें कि इन सबके बीच ऋषभ पंत अगर पूरी तरह मैदान पर लौटते हैं तो सभी का पत्ता कट सकता है और पंत टीम के विकेटकीपर बन सकते हैं. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि पंत कब तक पूरी तरह ठीक होंगे. आईपीएल 2024 में अगर पंत खुद को साबित करते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया में पक्की है.
ये भी पढ़ें: