2026 टी-20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित कर रहे हैं. इसमें कुल 20 टीमें खेलेंगी और इन्हें चार ग्रुप में पांच-पांच टीमों के हिसाब से बांटा गया है. भारत के ग्रुप ए में पाकिस्तान के साथ नामीबिया, नीदरलैंड्स और अमेरिका हैं. मतलब एक बार फिर भारत- पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी.
बाकी ग्रुपों की बात करें तो सबसे मुश्किल ग्रुप डी लग रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा और यूएई हैं. पिछले वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंचा था, इसलिए साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को सुपर-8 में जाने के लिए पूरा जोर लगाना पड़ेगा. हर ग्रुप से सिर्फ दो टीमें ही अगले राउंड में जाएंगी.
ग्रुप इस तरह बने हैं:
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड, नामीबिया
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, ओमान, जिम्बाब्वे

