टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर एबी डिविलियर्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मुझे इस जॉब में मजा...

टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर एबी डिविलियर्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मुझे इस जॉब में मजा...
वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली से बात करते एबी डिविलियर्स

Story Highlights:

AB de Villiers : टीम इंडिया के हेड कोच की तलाश जारी

AB de Villiers : भारत का कोच बनने के विचार पर एबी डिविलियर्स ने क्या कहा ?

AB de Villiers : आईपीएल 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जब लगातार छह जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई तो अपनी टीम को सपोर्ट करने एबी डिविलियर्स भी भारत आए. लेकिन उनके आने के बाद आरसीबी की टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में हार मिली और डिविलियर्स का दिल टूट गया. जिससे वह मैच के बाद सिर झुकाए नजर आए. लेकिन इन सबके बीच एबी डिविलियर्स से जब राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दे डाला.

एबी डिविलियर्स ने क्या कहा ?

 

रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और एंडी फ्लावर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने जहां टीम इंडिया का हेड कोच बनने से मना कर दिया. इस कड़ी में एबी डिविलियर्स ने न्यूज-18 से बातचीत में भारत का हेड कोच बनने को लेकर कहा,

 

कौन लेगा राहुल द्रविड़ की जगह ?


पोंटिंग के मना करने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर भी टीम इंडिया का हेड कोच बनने से मना कर चुके हैं. जबकि गौतम गंभीर और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कप्तान महेला जयवर्धने का नाम भी रेस में सबसे आगे चल रहा है. अब देखना होगा कि 29 जून को समाप्त होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कौन सा दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया का हेड कोच बनता है. राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में ये पद संभाला था और उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के साथ समाप्त हो जाएगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 सीजन के बीच लखनऊ के गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी वाली टीम से जोड़ा नाता, जानें क्या है मामला ?

T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका का धमाका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज जीतकर रचा इतिहास

सनसनीखेज खबर: 'टीम इंडिया की कोचिंग में IPL टीम से हजार गुना ज्यादा पॉलिटिक्स', केएल राहुल ने किससे और क्यों कह डाली ऐसी बात